By: Megha Rustagi

साड़ी में दिखना है स्टाइलिश तो देखें श्रद्धा कपूर के ये लुक्स 

पूरे बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर के एथनिक लुक्स का कोई जवाब नहीं है. साड़ी में तो श्रद्धा बेहद खूबसूरत लगती हैं

श्रद्धा की फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें रणबीर संग वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म के इस गाने में श्रद्धा कपूर के साड़ी लुक की भी खूब तारीफ हो रही है. 

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ साड़ी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो सुंदर लगी हैं.

इस तस्वीर में श्रद्धा ने सेज ग्रीन फ्रिल साड़ी पहन रखी है, जिसके साथ उन्होंने क्रॉप टॉप ब्लाउज पहना रखा है. 

फ्रिल साड़ी

साड़ी में फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं. साथ में उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर नेकपीस, मांग टीका, हैवी इयररिंग्स, हाथ में हैवी कड़े कैरी कर रखे हैं.

इस तस्वीर में श्रद्धा ने पेस्टल पींक सिंपल साड़ी पहन कैरी कर रखी है और साड़ी का कपड़ा ऑर्गेंजा है. साड़ी का बॉर्डर एम्ब्रॉयडीड है, जिसपर शिमरी सेक्विन वर्क हो रखा है.

पेस्टल पिंक में एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी

साथ में फ्लोरल हाइ नेक फुल स्लीव एम्ब्रॉयडीड ब्लाउज पहन रखा है और न्यूड मेकअप के साथ लुक पूरा किया है.

श्रद्धा ने इस तस्वीर में फेरी ऑरेंज हैंड ब्लॉक बांधनी साड़ी पहन रखी है. जिसमें लाल, पिंक, ऑरेंज और येलो शेड आ रहे हैं. साथ में उन्होंने ईयररिंग्स और बीड ब्रेसलेट पहन रखा है.

मल्टीकलर साड़ी

श्रद्धा कपूर ने इस फोटो में मैरून गाउन स्टाइल साड़ी को स्टाइल कर रखा है. कमर में गोल्डन कमरबंद भी कैरी किया है. साथ में उन्होंने गोल्डन हाइ हील्स और ट्रेडिशनल चोकर पहन रखा है. 

ड्रेपिंग साड़ी

इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर ने रेड शिफॉन साड़ी पहनी हुई है. जिसके साथ उन्होंने एथनिक ब्लाउज भी पहन रखा है. साथ में उन्होंने सिल्वर मांग टीका और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहन रखे हैं. 

रेड शिफॉन साड़ी