अंबानी परिवार की बहू श्लोका ने पार्टी में पहनी गोल्डन साड़ी, लगीं बहुत सुंदर
बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका मुंबई में हुए NMACC के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनें
PC: Instagram
इस फंक्शन में श्लोका और आकाश बेहद रॉयल अंदाज में पहुंचे थे.
PC: Instagram
श्लोका मेहता ने इस दौरान गोल्डन कलर की विंटेज साड़ी पहनी थी जिस पर हैवी
एंब्रॉयडरी थी.
PC: Instagram
उन्होंने इस साड़ी के साथ मैचिंग पीच कलर का दुपट्टा भी पेयर किया था.
PC: Instagram
वहीं, आकाश ने बॉटल ग्रीन रंग का कुर्ता सेट और मैचिंग कढ़ाई वाली जैकेट पहनी थी.
PC: Instagram
श्लोका ने मांग टीका और हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
उनका पूरा लुक एथनिक था जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रहीं थीं.
PC: Instagram
उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक, आंखों में काजल और माथे पर खूबसूरत बिंदी लगाई थी.
PC: Instagram
श्लोका ने अपने हाथों में साड़ी से मैच करते हुए गोल्डन कंगन पहने हुए थे.
PC: Instagram
ये भी देखें
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS
सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल