अंबानी की पार्टी में बहू श्लोका ने पहनी 100 साल पुरानी साड़ी, बहन ने किया स्टाइल
मुकेश अंबानी की बहू और बिजनसवुमेन श्लोका मेहता अपनी एलिगेंट आउटफिट च्वॉइसेस के लिए जानी जाती हैं.
PC:Instagram
सास नीता अंबानी की तरह ही लोग उनके भी फैशन और स्टाइल को फॉलो करते हैं.
PC:Instagram
श्लोका ने हाल ही में हुई नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में एक खूबसूरत गोल्डन साड़ी पहनी थी.
PC:Instagram
इस साड़ी में श्लोका को उनकी बहन दीया मेहता ने स्टाइल किया था.
PC:Instagram
श्लोका इस साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं.
PC:Instagram
दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि उन्होंने अपनी बहन की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें 100 साल पुरानी साड़ी में कैसे स्टाइल किया था.
PC:Instagram
यह साड़ी उनकी मां के क्लोसेट से ली गई थी जो 100 साल पुरानी है जिस पर असली सोने की कढ़ाई की गई थी.
PC:Instagram
इस विटेंज साड़ी के साथ उन्होंने पीच कलर का रेशमी दुपट्टा भी कैरी किया था.
PC:Instagram
इवेंट के दूसरे दिन श्लोका ने चिकनकारी स्कर्ट के साथ शॉल से बना हॉल्टर नेक टॉप पहना था.
PC:Instagram
दरअसल यह एक शॉल थी जिसे टॉप की तरह स्टाइल किया गया था जो काफी यूनीक लुक दे रहा था.
PC:Instagram
इवेंट के आखिरी दिन श्लोका ने बीज ऑर्गेंजा ड्रेस पहनी थी. उनकी ऑफ-शोल्डर ड्रेस में रफल डिटेलिंग के साथ शिमरी कढ़ाई भी थी.
PC:Instagram
इस ड्रेस में भी श्लोका का मैटरनिटी फैशन देखने लायक था.