15 Oct 2024
By: Aajtak.in
अपने स्टाइल और फैशन से सबको इंप्रेस करने वाली ईशा अंबानी हाल ही में झिलमिलाती ब्लैक ड्रेस में मॉर्डन प्रिंसेस बनी नजर आई थीं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा की यह ब्लैक सीक्वेंस स्कर्ट-टॉप आउटफिट जितना खूबसूरत था उससे ज्यादा सुंदर उनका मिनी क्रोकडाइल हैंडबैग था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
Hermes Kelly ब्रांड के इस लग्जरी बैग को ईशा ने कस्टमाइज कराया था और इस पर डायमंड से अपने जुड़वां बच्चों का नाम जड़वाया था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा के बैग पर उनके बच्चों के नाम के डायमंड चार्म्स को उनकी भाभी श्लोका मेहता की कजिन बहन आशना मेहता ने डिजाइन किया है.
Credit: Instagram/@ohmygashna
आशना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदिया और कृष्णा के इन चार्म्स की तस्वीरें शेयर करके इसके बारे में खास जानकारी दी है.
Credit: Instagram/@ohmygashna
जहां 'आदिया' के चार्म में रेयर पिंक डायमंड्स लगे हैं, वहीं कृष्णा के चार्म को ग्रीन डायमंड्स से बनाया गया था. दोनों चार्म्स को ड्रॉप डायमंड्स से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@ohmygashna
बता दें, ईशा अंबानी जब से अपने बच्चों के नाम वाला यह बैग लेकर स्पॉट हुई हैं, तभी से इसकी चर्चा हो रही है.
Credit: Instagram/@ohmygashna
ईशा के अलावा, श्लोका की बहन निकी मिनाज, विनी हार्लो और पेरिस हिल्टन जैसे सितारों के लिए पर्सनलाइज्ड जूलरी डिजाइन कर चुकी हैं.
Credit: Instagram/@ohmygashna
ईशा ने इस बैग को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए Studio Moonray ब्रांड का ब्लैक सीक्वेंस आउटफिट चुना था, जिसमें ऑफ-शोल्डर कॉरसेट टॉप और बॉडीकॉन स्कर्ट थी.
Credit: Instagram/@ohmygashna