श्लोका अंबानी ने पहने नानी के गहने, 60000 रुपये की सिल्क साड़ी में दिखा देसी अंदाज

11 July 2024

Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई यानी कल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Credit: Instagram

इस मोस्ट अवेटेड शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनीज चालू हैं जिसमें कई वीवीआईपी के साथ-साथ स्टार्स भी शामिल हो रहे हैं.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली को इन फंक्शंस में रॉयल लुक में देखा जा रहा है. सभी एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहन रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी के लिए श्लोका अंबानी को उनकी बहन दीया मेहता जटिया ने स्टाइल किया था. 

Credit: Instagram

श्लोका ने मसाबा गुप्ता के लेबल हाउस ऑफ मसाबा से हार्ट शेप की बॉर्डर और जरी-वर्क वाली गोल्डन-टोन्ड सिल्क साड़ी पहनी थी. इसकी कीमत 60 हजार रुपये है.

Credit: Instagram

श्लोका ने इस साड़ी को हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था, जिसे उन्होंने पैरेट ग्रीन-टोन्ड दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram

जूलरी की बात करें तो श्लोका ने अपनी नानी मां के सोने के आभूषण पहने थे जो उन पर काफी जंच रहे थे. 

Credit: Instagram

श्लोका ने खूबसूरत मटर के दाने के आकार जैसे सोने के मोतियों वाले नेकपीस के साथ मैचिंग के ईयररिंग्स और मांग टीका पहना था. 

Credit: Instagram

लाइट मेकअप, छोटी बिंदी और वेवी कर्ल से बालों को स्टाइल करके अपने लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram