आकाश के साथ नाइट आउट करने 10 लाख की ड्रेस में पहुंचीं श्लोका, चौंका देगी हील्स की कीमत 

03 Mar 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी के फैशन सेंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वह हर इवेंट के हिसाब से परफेक्ट लुक कैरी करती हैं. 

Credit: Instagram/@dmjatia

जहां श्लोका ट्रैडिशनल आउटफिट्स में कमाल लगती हैं, वहीं वेस्टर्न ड्रेसेज में भी बेमिसाल लुक में दिखाई देती हैं. 

Credit: Instagram/@dmjatia

श्लोका का लेटेस्ट लुक इस बात का परफेक्ट उदाहरण है. हाल ही में अपने पति आकाश के साथ नाइट आउट करने निकली श्लोका छोटी सी झिलमिलाती ड्रेस में स्पॉट हुईं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

नाइट आउट के लिए श्लोका ने वैलेंटिनो की 'क्रेप कॉउचर सीक्वेंस-एम्बेलिश्ड मिनी ड्रेस' चुनी. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

श्लोका की इस सीक्वेंस ड्रेस को इटली में बनाया गया है. इसे ऊन और सिल्क को मिक्स करके तैयार किया गया है. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

हाफ स्लीव्स और राउंड नेकलाइन वाली इस ड्रेस को श्लोका ने Aquazzura ब्रांड की चमचमाती सिल्वर हील्स के साथ पेयर किया, जो उनके आउटफिट को कॉम्पलीमेंट कर रही थी.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

श्लोका ने बाकी लुक को सिंपल रखा. उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए ओवरसाइज़्ड हूप इयररिंग्स और हाथों में ब्रेसलेट पहने. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने पोनी बनाकर लुक में चार चांद लगाए. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

श्लोका की थाई-लेंथ वाली इस ड्रेस की कीमत $11,580 है, जो लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं उनकी हील्स की कीमत €1150 है, जो लगभग 1 लाख रुपये होती है.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

आकाश अंबानी की बात करें तो अंबानी परिवार के बड़े बेटे को पत्नी के साथ पार्टी एंजॉय करने के लिए ब्लू वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक पैंट में देखा गया. इसमें वह बहुत अच्छे लग रहे थे.

Credit: Instagram/@yogenshah_s