07 Apr 2025
By: Aajtak.in
मुकेश अंबानी अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं और उनका अपने बच्चों से बहुत ही अच्छा बॉन्ड है. वह ना केवल आकाश, ईशा और अनंत से बल्कि अपनी बहुओं श्लोका अंबानी और राधिका से भी उतना ही प्यार करते हैं.
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी, श्लोका और राधिका को ईशा की तरह अपनी बेटी ही मानते हैं. हाल ही में, एक बार फिर मुकेश अंबानी का अपनी बड़ी बहू श्लोका के साथ खास बॉन्ड देखने को मिला.
Credit: Instagram
दरअसल, मुकेश अंबानी, श्लोका और ईशा एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे, जहां तीनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए.
Credit: Yogen Shah
इस इवेंट की एक वायरल वीडियो में श्लोका अपने ससुर मुकेश अंबानी और उनके फैन की मोबाइल से फोटो क्लिक करती दिखीं. इस वीडियो को देखकर सभी दोनों के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट फ्रेंड्स बता रहे हैं.
Credit: Instagram
इतना ही नहीं ईशा अपनी भाभी का हाथ थाम कर चलती नजर आईं. इन तीनों बॉन्ड के साथ ही श्लोका और ईशा के एथनिक आउटफिट्स की भी चर्चा हो रही है.
Credit: Yogen Shah
ईशा अंबानी को इवेंट में टील ग्रीन कलर के खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में देखा गया. उन्होंने ग्रीन कलर की साटन ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने फुल स्लीव्स, प्लंजिंग वी-नेकलाइन और सेंटर स्लिट वाली लंबी टील जैकेट के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram
ईशा की जैकेट में सिल्वर एब्सट्रैक्ट एम्बेलिशमेंट लगे थे, जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया था. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग हाई पंप हील्स और एमरल्ड ग्रीन ड्रॉप इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram
श्लोका की बात करें तो उन्होंने क्लासिक ब्लैक सूट पहना था. श्लोका के फुल स्लीव्स कुर्ते को गोल्डन सीक्वेंस फ्लोरल कढ़ाई से सजाया गया था.
Credit: Instagram
कुर्ते की हेमलाइन पर भारी बॉर्डर था, जो उनके लुक को शाही बना रहा था. श्लोका ने इसे मैचिंग स्ट्रेट-फिट पैंट और गोल्डन बॉर्डर, फ्लोरल कढ़ाई से सजे दुपट्टे के साथ पहना था.
Credit: Instagram
उन्होंने अपने लुक को ओवरसाइज्ड डायमंड स्टड इयररिंग्स और खूबसूरत ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Yogen Shah