09 Sep 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड सेलेब्स के घर इन दिनों गणपति उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. अपने घर बप्पा का स्वागत करने वाले सितारों में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम भी शामिल है.
Credit: Instagram/@theshilpashetty
हर साल की तरह धूमधाम से अपने घर में गणपति को लाने वाले शिल्पा और राज ने 8 सितंबर को उनका विसर्जन किया.
Credit: Instagram/@theshilpashetty
गणपति विसर्जन के मौके पर शिल्पा की एनर्जी और उनका फैशन देखने लायक था.
Credit: Instagram/@theshilpashetty
इस खास मौके पर शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ ट्विनिंग की. दोनों को फ्लॉवर प्रिंटेड पीले कपड़ों में ढोल-ताशों पर डांस करते देखा गया.
Credit: Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी ने पीले रंग का शरारा और उसके ऊपर पैप्लम स्टाइल कुर्ता पहना हुआ था, जिसके ऊपर रंग-बिरंगे फूल बने थे. उन्होंने चुन्नी को पिंक और गोल्डन बेल्ट के साथ टक किया हुआ था.
Credit: Instagram/@theshilpashetty
एक्ट्रेस के लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम उनकी ऑक्सीडाइज्ड जूलरी कर रही थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए परांदा लगाकर लंबी चोटी बनाई हुई थी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
जहां शिल्पा को शरारा और कुर्ते में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं राज पीले रंग के फ्लॉवर प्रिंट वाले कुर्ते-पायजामे में हैंडसम लगे.
Credit: Instagram/@theshilpashetty
राज और शिल्पा के साथ ही उनकी बेटी समीशा भी अपने माता-पिता के साथ ट्विनिंग करती दिखी. समीशा ने उसी फैब्रिक का लहंगा-चोली पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
शिल्पा, राज और समीशा की गणपति विसर्जन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@theshilpashetty