बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के लिए रैंप वॉक करने के बाद से ही शिल्पा शेट्टी सुर्खियों में हैं.
अपने टोन्ड फिगर और खूबसूरती से शिल्पा ने रैंप पर आग लगा दी.
रैंप पर शिल्पा की मतवाली चाल और स्माइल पर फैंस फिदा हैं और उन्हें खूब कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं.
शिल्पा ने डिजाइनर गोपी वैद के कलेक्शन से मल्टी कलर्ड बोहो लहंगा पहना था.
PC:gopivaiddesignsइस लहंगे पर गोटे और सेक्विन एंब्रायडरी का काम बहुत बारीकी से किया गया था.
ब्लाउज में लगे लटकन, मिरर वर्क और ग्लिटर इस लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
पीठ और हाथों पर बने खास टैटू शिल्पा के लुक को और अट्रैक्टिव बना रहे थे.
इस लुक शिल्पा ने कर्ल हेयर स्टाइल, न्यूड बेस मेकअप और स्मोकी आईज से कंप्लीट किया था.
शिल्पा हर बार अपने फैशन सेंस और स्टाइल से लोगों को दिल चुरा लेती हैं.
46 की उम्र में भी अपने ग्लैमरस अवतार से शिल्पा लोगों के होश उड़ा देती हैं.