Kiara-Sid Reception: सिड-कियारा के रिसेप्शन में शिल्पा शेट्टी की साड़ी थी सबसे अलग, कीमत जान चौंक जाएंगे


हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुंबई में अपने शादी का रिसेप्शन रखा था.

रिसेप्शन में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

इस दौरान शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी पार्टी में शामिल हुईं.

शिल्पा ने सिल्वर कलर की थाई- हाई स्लिट प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनी हुई थी. 

इसके साथ शिल्पा ने स्ट्रैप वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना था. 

अपने लुक को सिंपल रखते हुए शिल्पा ने कानों में डायमंड के लॉन्ग इयररिंग्स और एक हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट पहना था.

अगर आप भी ये साड़ी खरीदना चाहती हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है.

शिल्पा का ये आउटफिट फेमस ब्रांड ITRH का है.

शिल्पा ने काफी लाइट मेकअप किया हुआ था और बालों में लॉन्ग कर्ल्स किए थे.