शहनाज गिल एक पूर्ण फैशनिस्टा हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश और फैशनेबल फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
(Credit: Instagram)12 किलो वजन कम करने के बाद शहनाज का और भी स्टाइलिश लुक सामने आया है. कैजुअल, एथनिक, फॉर्मल के साथ वह हर लुक में काफी सुंदर दिखती हैं.
(Credit: Instagram)शहनाज ब्लैक कलर की ड्रेसेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. तो आइए शहनाज के ब्लैक ड्रेस लुक भी देख लीजिए.
(Credit: Instagram)शहनाज गिल ने इस फोटो में ब्लैक स्लीक गाउन पहना हुआ है. कंधे पर ट्रांसपैरेंट कपड़े वाले फुल स्लीव्स और थाई हाई स्लिट ब्लैक बॉडीकॉन गाउन में शहनाज बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
(Credit: Instagram)शहनाज ने इस फोटो में शिमरी कपड़े वाली ट्रांसपैरेंट ब्लैक साड़ी के साथ यू नेक स्ट्रैप वाला ब्लाउज कैरी किया है. बालों को पीछे की ओर बांधा है और लाइट मेकअप किया है.
(Credit: Instagram)शहनाज ने इस फोटो में 30 हजार रुपये की कीमत ऑल-ब्लैक स्ट्रैपलेस हैंडक्राफ्टेड बीडेड बॉडीसूट पहना था जिसमें फिटेड चोली पर शीयर लेस डिटेल्स दी गई थीं.
(Credit: Instagram)शहनाज गिल ने इस फोटो में ब्लैक और सुनहरे रंग की स्टाइलिश पोशाक पहनी है. शिमरी कपड़े से बना लूज फिटिंग वाला ट्राउजर के साथ प्लेन ब्लैक टॉप कैरी किया है. कान में हूप्स पहने हैं.
(Credit: Instagram)शहनाज ने इस फोटो में ब्लैक फ्लोर लेंथ स्लीवलेस बॉडीकॉन गाउन पहना है. डीप नेकलाइन और नेकलेस ने खूबसूरती को बढ़ाया है. बोल्ड मेकअप और रेड लिपस्टिक ने लुक को कंपलीट किया है.
(Credit: Instagram)शहनाज ने इस फोटो में लेदर क्लोथ से बनी हुई फुल स्लीव्स हाई नेक मिनी ड्रेस पहनी है. कानों में लंबे सुई धागा ईयररिंग्स पहने हैं और रेड लिपस्टिक के साथ हैवी मेकअप किया है. बालों में बन बनाया हुआ है.
(Credit: Instagram)लेदर ट्राउजर के साथ शहनाज ने इस फोटो में फ्रंट जिप वाला स्ट्रैप्ड टॉप पहना है. बालों को खुला रखा है और ब्लैक गॉगल्स लगाया है.
(Credit: Instagram)