लाखों रुपये है शाहरुख खान की बेटी सुहाना की इस फूलों वाली ड्रेस की कीमत 

13 October 2023

Credit: Instagram

शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान काफी अच्छी फैशनिस्टा हैं.

फेमस स्टारकिड

Credit: Credit name

सुहाना खान काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. वह अक्सर अलग-अलग ड्रेस में दिखाई देती हैं.

फैशनिस्टा सुहाना

Credit: Credit name

हाल ही में सुहाना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें काफी प्यारी लग रही हैं.

Credit: Credit name

सुहाना ने इन फोटोज में मिडी ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह काफी अच्छी लग रही हैं.

Credit: Credit name

सुहाना ने इन फोटोज में जो ड्रेस पहनी है वो डोल्से और गब्बाना (Dolce & Gabbana rose-print midi dress) है.

Credit: Credit name

ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस ड्रेस का नाम 'डोल्से और गब्बाना, पिंक-प्रिंट मिडी ड्रेस' है.

Credit: Credit name

डोल्से और गब्बाना की यह मिडी ड्रेस को सिल्क ब्लैंड से बनाया गया है. 

Credit: Credit name

शोल्डर प्रिंट पर अपने ब्रांड का नाम प्रिंट है. रूच्ड डिजाइन और फुल पिंक प्रिंट से ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ाया है.

Credit: Credit name

इस ड्रेस में 94 प्रतिशत सिल्क और 6 प्रतिशत स्पैन्डेक्स/इलास्टेन है. ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, ड्रेस की कीमत 1.95 लाख रुपये ($2345) है.

Credit: Credit name