शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. बेहद फैशनेबल हैं और उन्हें बॉडीकॉन ड्रेसेज पहनना काफी पसंद है. हालही में सुहाना ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं.
Credit: Instagram
क्लासिक लुक के लिए सुहाना ने जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग नाइट के लिए ब्लैक रंग का स्ट्रैपलेस टेक्सचर्ड कोर्सेट पहना था.
Credit: Instagram
सुहाना का यह कोर्सेट Rhycni ब्रांड का है जिसकी कीमत 38 हजार रुपये है.
Credit: Instagram
टेक्सचर्ड कोर्सेट को उन्होंने फॉर्म-फिटिंग काली स्कर्ट के साथ पेयर गया, जिसमें ऊंचा स्लिट था. वॉग की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना ने जो स्कर्ट पहना हुआ था जिसकी कीमत 44 लाख 67 हजार 533 रुपये है.
Credit: Instagram
सुहाना ने अपने आउटफिट्स को काली पीप-टो हील्स के साथ पहना था जिसने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.
Credit: Instagram
मोनोक्रोमैटिक पहनावे के बीच उन्होंने एसेसरीज में मिनी लेडी डायर हैंडबैग कैरी किया था जिसने उन्हें एलिगेंट लुक दिया था.
Credit: Instagram
पूरी ड्रेस की कुल कीमत 45 लाख के भी ऊपर है. साथ ही सुहाना ने जो मिनी पर्स कैरी किया है वो LADY DIOR MICRO BAG है जिसकी कीमत $3900 यानी करीब 3.24 लाख है.
Credit: Instagram
लुक को पूरा करने के लिए, सुहाना ने सॉफ्ट स्मोकी आइज और सॉफ्ट कर्ल वाले बालों को चुना था.
Credit: Instagram
सुहाना ने लग्जरी लुक के लिए इशर्या ब्रांड के ईयरिंग्स पहने थे, वह गोल्ड प्लेटेड थे और उन्हें कांच से बनाया गया था.
Credit: Instagram
इन ईयररिंग्स का वजन 7 ग्राम था और उन पर 18 कैरेट सोने की कोटिंग थी.
Credit: Instagram
ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सुहाना के स्टेटमेंट ईयररिंग्स की कीमत 4,199 रुपये है.
Credit: Instagram
ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सुहाना के स्टेटमेंट ईयररिंग्स की कीमत 4,199 रुपये है.
Credit: Instagram