jnd jc

45 लाख की ड्रेस के साथ सुहाना खान ने पहने इतने सस्ते ईयररिंग्स, कोई भी खरीद ले

AT SVG latest 1

9 Nov 2023

Credit: Instagram

suhanakhan2 391130220 1514323822741158 6014714689885993850 n

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. बेहद फैशनेबल हैं और उन्हें बॉडीकॉन ड्रेसेज पहनना काफी पसंद है. हालही में सुहाना ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. 

फैशनेबल सुहाना

Credit: Instagram

suhanakhan2 397297353 875377434209595 4371243948192771719 n

क्लासिक लुक के लिए सुहाना ने जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग नाइट के लिए ब्लैक रंग का स्ट्रैपलेस टेक्सचर्ड कोर्सेट पहना था. 

मोनोक्रॉम लुक

Credit: Instagram

IMG 2497 1

सुहाना का यह कोर्सेट Rhycni ब्रांड का है जिसकी कीमत 38 हजार रुपये है. 

Credit: Instagram

suhanakhan2 398231017 1376110630001137 2358798368766930554 n

टेक्सचर्ड कोर्सेट को उन्होंने फॉर्म-फिटिंग काली स्कर्ट के साथ पेयर गया, जिसमें ऊंचा स्लिट था. वॉग की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना ने जो स्कर्ट पहना हुआ था जिसकी कीमत 44 लाख 67 हजार 533 रुपये है.

Credit: Instagram

suhanakhan2 397588871 898469764454409 872277445990233768 n

सुहाना ने अपने आउटफिट्स को काली पीप-टो हील्स के साथ पहना था जिसने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.

Credit: Instagram

suhanakhan2 397297353 875377434209595 4371243948192771719 n

मोनोक्रोमैटिक पहनावे के बीच उन्होंने एसेसरीज में मिनी लेडी डायर हैंडबैग कैरी किया था जिसने उन्हें एलिगेंट लुक दिया था.

Credit: Instagram

suhanakhan closet 397261365 814390727036681 829027111680031565 n 1

पूरी ड्रेस की कुल कीमत 45 लाख के भी ऊपर है. साथ ही सुहाना ने जो मिनी पर्स कैरी किया है वो LADY DIOR MICRO BAG है जिसकी कीमत $3900 यानी करीब 3.24 लाख है.

Credit: Instagram

suhanakhan2 398231017 1376110630001137 2358798368766930554 n

लुक को पूरा करने के लिए, सुहाना ने सॉफ्ट स्मोकी आइज और सॉफ्ट कर्ल वाले बालों को चुना था.

Credit: Instagram

suhanakhan2 397588871 898469764454409 872277445990233768 n

सुहाना ने लग्जरी लुक के लिए इशर्या ब्रांड के ईयरिंग्स पहने थे, वह गोल्ड प्लेटेड थे और उन्हें कांच से बनाया गया था.

Credit: Instagram

E2257 20 710 1 1800x1800

इन ईयररिंग्स का वजन 7 ग्राम था और उन पर 18 कैरेट सोने की कोटिंग थी. 

Credit: Instagram

E2257 20 710 3 1800x1800

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सुहाना के स्टेटमेंट ईयररिंग्स की कीमत 4,199 रुपये है.

Credit: Instagram

E2257 20 710 2 9c7c5a5c f670 42ea b5cd f23de3793c12 1800x1800

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सुहाना के स्टेटमेंट ईयररिंग्स की कीमत 4,199 रुपये है.

Credit: Instagram