45 लाख की ड्रेस के साथ सुहाना खान ने पहने इतने सस्ते ईयररिंग्स, कोई भी खरीद ले

9 Nov 2023

Credit: Instagram

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. बेहद फैशनेबल हैं और उन्हें बॉडीकॉन ड्रेसेज पहनना काफी पसंद है. हालही में सुहाना ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. 

फैशनेबल सुहाना

Credit: Instagram

क्लासिक लुक के लिए सुहाना ने जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग नाइट के लिए ब्लैक रंग का स्ट्रैपलेस टेक्सचर्ड कोर्सेट पहना था. 

मोनोक्रॉम लुक

Credit: Instagram

सुहाना का यह कोर्सेट Rhycni ब्रांड का है जिसकी कीमत 38 हजार रुपये है. 

Credit: Instagram

टेक्सचर्ड कोर्सेट को उन्होंने फॉर्म-फिटिंग काली स्कर्ट के साथ पेयर गया, जिसमें ऊंचा स्लिट था. वॉग की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना ने जो स्कर्ट पहना हुआ था जिसकी कीमत 44 लाख 67 हजार 533 रुपये है.

Credit: Instagram

सुहाना ने अपने आउटफिट्स को काली पीप-टो हील्स के साथ पहना था जिसने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.

Credit: Instagram

मोनोक्रोमैटिक पहनावे के बीच उन्होंने एसेसरीज में मिनी लेडी डायर हैंडबैग कैरी किया था जिसने उन्हें एलिगेंट लुक दिया था.

Credit: Instagram

पूरी ड्रेस की कुल कीमत 45 लाख के भी ऊपर है. साथ ही सुहाना ने जो मिनी पर्स कैरी किया है वो LADY DIOR MICRO BAG है जिसकी कीमत $3900 यानी करीब 3.24 लाख है.

Credit: Instagram

लुक को पूरा करने के लिए, सुहाना ने सॉफ्ट स्मोकी आइज और सॉफ्ट कर्ल वाले बालों को चुना था.

Credit: Instagram

सुहाना ने लग्जरी लुक के लिए इशर्या ब्रांड के ईयरिंग्स पहने थे, वह गोल्ड प्लेटेड थे और उन्हें कांच से बनाया गया था.

Credit: Instagram

इन ईयररिंग्स का वजन 7 ग्राम था और उन पर 18 कैरेट सोने की कोटिंग थी. 

Credit: Instagram

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सुहाना के स्टेटमेंट ईयररिंग्स की कीमत 4,199 रुपये है.

Credit: Instagram

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, सुहाना के स्टेटमेंट ईयररिंग्स की कीमत 4,199 रुपये है.

Credit: Instagram