आईपीएल 2023 का 9th मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ. इस मैच में KKR विनर रही.
(Credit: Instagram)इस मैच में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे.
सुहाना खान इससे पहले के IPL सीजन में भी मैच देखने आती रही हैं.
(Credit: Instagram)सुहाना ने वी-नेक रैप वाली शॉर्ट बैलून स्लीव्स वाली लॉन्ग ड्रेस पहनी थी जो सभी को काफी पसंद आई.
सुहाना की लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस का बैक स्क्वायर कट और फ्रंट से डीप नेक थी.
(Credit: Instagram)सुहाना की यह ड्रेस 100% विस्कोस (रेयॉन) मटेरियल से बनी थी.
(Credit: Instagram)हमने जब पता किया तो यह ड्रेस Oysho (स्पेन का ब्रांड) की वेबसाइट पर मिली.
(Credit: Instagram)Oysho की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 45.99 यूरो (€) यानी भारतीय रुपयों में करीब 4110 रुपये है.
(Credit: Instagram)अब सुहाना अगर सुहाना ने इतनी सस्ती ड्रेस पहनी है, इस बात पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है.
(Credit: Instagram)