शाहरुख खान की 'जवान' मूवी ने दुनिया भर में 600 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और भारत में भी यह मूवी 300 करोड़ से अधिक कमा चुकी है.
शाहरुख का लुक इस मूवी में सभी को पसंद आया. इस मूवी में उन्होंने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स भी पहने जो लोगों को काफी पसंद आए.
Credi: Instagram
इस मूवी से शाहरुख का सबसे वायरल लुक वह था जिसमें वह मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठे हैं.
Credi: Instagram
शाहरुख ने इस लुक में चेहरे पर पट्टियां बांधी हुई हैं और लाल रंग की जैकेट पहनी हुई है.
Credi: Instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख ने जो ये जैकेट पहनी है उसकी कीमत लाखों में है?
Credi: Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की ये जैकेट Saint Laurent लग्जरी ब्रांड की है जिसका नाम कैमॉफ्लाज प्रिंट मिलिट्री जैकेट (Camouflage Print military Jacket in red) है.
Credi: editorialist
कैमॉफ्लाज प्रिंट मिलिट्री जैकेट में जो फ्रंट बटन लगे हुए हैं उन्हें अंदर से लगाया गया है ताकि वे बाहर ना दिखें.
Credi: editorialist
यह जैकेट क्लासिक कॉलर, लॉन्ग स्लीव्स, फ्रंट जिप फास्टनिंग पॉकेट और दो साइड फ्लैप पॉकेट के साथ आती है.
Credi: editorialist
अगर इस जैकेट की कीमत की बात की जाए तो कैलीफॉर्निया की लग्जरी एक्सेसरीज की ई-कॉमर्स वेबसाइट एडिटोरियलिस्ट के मुताबिक, इस जैकेट की कीमत 1790 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में लगभग 1.48 लाख रुपये है.
Credi: editorialist