शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने दिवाली के मौके पर अपनी पत्नी और प्रोड्यूसर प्रिया मोहन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए हैं.
Credit: Insta
एटली कुमार और प्रिया मोहन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को दिवाली की बधाई दी है. तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.
Credit: Insta
जवान डायरेक्टर दिवाली पर गोल्डल कलर का कुर्ता पहने नजर आए. वहीं, प्रिया मोहन सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लगीं.
Credit: Insta
प्रिया ने अपने लाल कुर्ते के साथ रानी पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है. दुपट्टे पर एंब्रोइडरी की गई है और उस पर खूबसूरत सितारों का डिजाइन उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रहा है.
Credit: Insta
प्रिया ने डायमंड टॉप्स इयररिंग्स कैरी किया है और हाथों में हरे और लाल रंग की चूड़ी पहनी है. दूसरे हाथ में उन्होंने रक्षासूत्र भी पहना है.
Credit: Insta
प्रिया मोहन ने अपने दिवाली लुक को हल्के मेकअप और स्किन शेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है.
Credit: Insta
फैंस दोनों के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक उनके दिवाली पोस्ट 4 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं.
Credit: Insta
एटली और प्रिया मोहन की यह दिवाली इस बार कुछ खास थी क्योंकि ये उनके बेटे मीर की पहली दिवाली थी.
Credit: Insta
मीर का जन्म इसी साल जनवरी के महीने में हुआ था. तमिल सिनेमा से बॉलीवुड में आए एटली ने प्रिया मोहन से साल 2014 में शादी की थी.
Credit: Insta