'जवान' के डायरेक्टर की वाइफ हैं बेहद फैशनेबल...स्टाइल के मामले में नहीं किसी से कम!

7 September 2023

By: Aajtak.in

शाहरुख खान की मूवी 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने डायरेक्ट किया है. 

शाहरुख खान की मूवी

एटली कुमार की वाइफ का नाम प्रिया मोहन (Priya Mohan) है और वह तमिल की फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं.

डायरेक्टर की वाइफ

Credi: Instagram

शादी के 9 साल बाद मां बनी प्रिया बेहद फैशनेबल हैं. वह इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश ड्रेसेस में फोटोज भी शेयर करती हैं.

Credi: Instagram

अगर लड़कियां चाहें तो उनसे फैशन टिप्स भी ले सकती हैं और उनकी स्टाइलिंग को फॉलो करके खुद भी ट्रेंडी दिख सकती हैं.

Credi: Instagram

प्रिया कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक साड़ी में पहुंची थीं. उन्होंने जेड By मोनिका-करिश्मा के कलेक्शन की नेट वाली ब्लैक ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनी थी. साथ में मोरतंत्रा जूलरी पहनी थीं. हसबैंड एटली ने ब्लैक-व्हाइट थ्री पीस सूट पहना था.

Credi: Instagram

ब्लैक साड़ी

प्रिया ने अपने बेबी शॉवर फंक्शन में व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. लहंगे में सेक्विंस लगे हुए थे. एसेसरीज में लंबे ईयररिंग्स, चूड़ी के साथ चोकर कैरी किया था. ट्रेडिशनल लुक के लिए गर्ल्स इस लुक को ट्राय कर सकती हैं.

Credi: Instagram

लहंगा

प्रिया ने फोटो में फुल स्लीव्स वाली ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी है. कानों में टॉप्स पहने हैं और ग्रे-ब्लैक बेली पहनी हैं. लाइट मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला रखा हुआ है. व्हाइट चेन बैग से लुक को कंपलीट किया है.

Credi: Instagram

पार्टी लुक

प्रिया इस टाई एंड डाई ब्लू को-ऑर्ड सेट में काफी कंफर्टेबल दिख रही हैं. प्रिया ने ना मेकअप किया है और ना ही हैवी एसेसरीज कैरी की है. प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट को वेकेशन या आउटिंग के समय पहन सकते हैं या सोते समय पहन सकते हैं.

Credi: Instagram

कंफर्ट और नाइट ड्रेस

प्रिया ने इस फोटो में गुलाबी रंग का सिंपल सोबर प्रिंटेट गरारा-शरारा सलवार-कुर्ती सेट पहना है. दुपट्टे की बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी हुई है. इसमें उनका काफी सिंपल लुक सामने आया है.

Credi: Instagram

सलवार सूट

अगर आप कहीं ठंड वाली जगह घूमने जा रही हैं तो प्रिया की तरह लाइट कलर के वूलन कोट को ब्लैक या ब्लू जींस के साथ कैरी कर सकते हैं. स्टाइलिश लुक के लिए गले में स्कार्फ डालना ना भूलें.

Credi: Instagram

विंटर लुक

कैजुअल लुक के लिए प्रिया ने इस फोटो में व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना है. इस ड्रेस पर ब्लैक प्रिंट बने हुए हैं.

Credi: Instagram

कैजुअल लुक