इन स्टार किड्स डॉटर्स की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
(Credit: Instagram/suhanakhan)बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां में एक हैं सुहाना खान जो शाहरुख खान की बेटी हैं.
(Credit: Instagram/suhanakhan)वहीं दूसरे जिनकी सबसे अधिक फैन फॉलोइंग है वो हैं अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन.
(Credit: Instagram/Viralbhayani)तो देखते हैं सुहाना खान और न्यासा देवगन में से किसका फैशन सेंस अधिक अट्रैक्टिव है.
(Credit: Instagram)न्यासा ने पार्टी लुक में पिंक बॉडी कॉन ड्रेस पहनी है और उसके साथ बैग कैरी किया है. वहीं सुहाना ने स्ट्रेप वाला टॉप कैरी किया है.
(Credit: Instagram)वेकेशन लुक में न्यासा ने ब्लैक स्ट्रैप्ड टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट और मैचिंग की जैकेट कैरी की है. वहीं सुहाना ने ब्लैक जींस के साथ क्रीम टॉप कैरी किया है.
(Credit: Instagram)न्यासा और सुहाना ने इस फोटो में लहंगा और ब्लाउज कैरी किया है. न्यासा का लहंगा ब्लू शेड में है और सुहाना का व्हाइट है. दोनों की ड्रेस एलिजेंट लग रही है.
न्यासा ने ऑरेंज रंग की डीप नेक बॉडी कॉन ड्रेस और सुहाना ने येलो रंग की वन शोल्डर स्ट्रैप्ड बॉडी कॉन ड्रेस पहनी है.
(Credit: Instagram)न्यासा ने इस फोटो में ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स बॉडी कॉन ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और बालों में क्लचर लगाया है.
(Credit: Instagram)सुहाना ने इस फोटो में नॉट वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. बाएं हाथ में कंगन ने अच्छा लुक दिया है.
सुहाना ने इस फोटो में लाल रंग की डिजाइनर साड़ी पहनी है. साथ में डोरी वाला स्ट्रैप्ड ब्लाउज कैरी किया है. बालों को कर्ल करके पीछे की ओर बांधा है.
(Credit: Instagram)न्यासा की यह फोटो न्यू ईयर पार्टी की है जिसमें उन्होंने डीप नेक ब्लैक फुल स्लीव्स मिनी ड्रेस पहनी है.
(Credit: Instagram)सुहाना ने इस फोटो में फर वाला वूलन स्वेटर पहना हुआ है जिससे उन्हें विंटर लुक मिला है.
(Credit: Instagram)