13 July 2024
By Aajtak.in
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पूरे परिवार ने शिरकत की.
Credit: Instagram
गौरी से लेकर शाहरुख तक का लुक देखने लायक था, लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान ने अपनी एंट्री के साथ ही सारी लाइमलाइट चुरा ली.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी में सुहाना खान के दो लुक देखने को मिले. वह पहले शिमरी लहरिया साड़ी में नजर आईं, फिर उन्हें रंग-बिरंगे लहंगे में बलखाते हुए देखा गया.
Credit: Instagram
सुहाना ने अनंत-राधिका के लगन संस्कार के लिए अपनी मां गौरी की पुरानी सीक्वेंस साड़ी पहनी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. सुहाना यह साड़ी इससे पहले दीवाली पार्टी में पहने दिखाई दी थीं.
Credit: Instagram
अपने साड़ी लुक को सुहाना ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया. सुहाना ने अपने लुक को डायमंड चोकर और सटड्स के साथ कंप्लीट किया, जो उनके लुक को क्लासी बन रहे थे.
Credit: Instagram
सुहाना ने अपने दूसरे लुक के लिए कलरफुल लहंगा चुना था, जिसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर की डीपनेक चोली पहनी.
Credit: Instagram
सुहाना का लहंगा कलियों वाला था, जिसमें ऑरेंज, पर्पल, मेहंदी समेत कई रंगों की कलियां थीं. लहंगे और ब्लाउज पर हैवी एम्ब्रॉउड्री हुई वी थी, जो उनके लुक को शाही टच दे रही थी.
Credit: Instagram
शाहरुख की लाडली ने अपने देसी लुक को कंप्लीट करने के लिए चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स पहने. इसके अलावा उन्होंने कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की थी.
Credit: Instagram
सुहाना के हाथों में दिखी पर्पल कलर की मैचिंग पोटली उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना रही थी. इस पोटली बैग की कीमत 7 हजार 200 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram