By: Pragya Kashyap
शाहिद की पत्नी मीरा ने कियारा की शादी में इतनी होशियारी से रिपीट की अपनी पुरानी ड्रेस, किसी को नहीं लगी खबर
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत काफी स्टाइलिश हैं.
PC:Instagram
फैशन के मामले में वो बॉलीवुड की हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.
PC:Instagram
वो अपने लुक्स और फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर देती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में हुई कियारा आडवाणी की शादी में भी मीरा ने अपने लुक्स के लिए खूब तारीफें बंटोरी थीं.
PC:Instagram
मीरा ने कियारा की शादी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
PC:Instagram
इन तस्वीरों में वो बेहद सुंदर लग रही थीं लेकिन शादी के एक फंक्शन में उन्होंने अपनी ड्रेस रिपीट की थी.
PC:Instagram
मीरा ने एक फंक्शन में ऑलिव ग्रीन कलर का थ्री पीस सेट पहना था.
PC:Instagram
यही ड्रेस उन्होंने अपनी ननद सना कपूर की शादी पर भी पहनी थी.
PC:Instagram
अपनी ननद की शादी में मीरा ने बालों को बांधा हुआ था और पर्ल इयररिंग्स पहने हुए थे.
PC:Instagram
पिंक लिपस्टिक और विंग्ड आईलाइनर में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
PC:Instagram
वहीं, कियारा की शादी में उन्होंने यही ड्रेस रिपीट तो की लेकिन उनका लुक बिलकुल अलग था.
PC:Instagram
उन्होंने बालों को खुला छोड़ा था और मेकअप भी बिलकुल अलग किया था.
PC:Instagram
इस थ्री पीस आउटफिट में एक फ्लेयर्ड गरारा, ओवरसाइज्ड लॉन्ग जैकेट और फिटेड टॉप था.
PC:Instagram
ड्रेस के साथ उन्होंने सुंदर इयररिंग्स और हाथ में एक ब्रेसलेट पहना था. इस लुक में भी वो बेहद प्यारी लग रही थीं.
PC:Instagram
ये भी देखें
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल