कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा की रूहानियत कलेक्शन की सिक्विन साड़ी पहनी है.
जान्हवी कपूर ने भी मनीष मल्होत्रा की सिक्विन शिमरी साड़ी में कुछ दिनों पहले फोटोशूट कराया है.
कृति सेनन ने शिमरी साड़ी का आइवरी शेड पहना है. उन पर ये लुक काफी जंच रहा है.
मलाइका अरोड़ा भी मनीष मल्होत्रा की इस साड़ी में कहर ढा रही हैं. उन्होंने बहुत लाइट मेकअप किया है.
करिश्मा कपूर की ये ब्लैक सिक्विन शिमरी साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
Image Credit
पीले रंग की सिक्विन साड़ी और सिल्वर ब्लाउज में कमाल लग रहीं जैकलीन
Image Credit