12 13

26 साल की सारा तेंदुलकर के साथ दिखे ओरी, ब्लैक साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत, PHOTOS

AT SVG latest 1

29 Dec 2023

Credit:Instagram

saratendulkar 385621743 1905667983160871 2944648390723832275 n

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में सारा को बैकलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी में देखा गया.

फेमस स्टार किड

Credit: Instagram

indianfilmindustrii 412566260 724155316446349 5866548504625266773 n

सारा तेंदुलकर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए उनके इस स्टाइलिश लुक केबारे में डिटेल में जानते हैं.

Credit: Instagram

indianfilmindustrii 414709420 235026892958411 4298345296960552424 n

पार्टी के दौरान सारा तेंदुलकर फोटोज में ओरी आनी ओरहान अवात्रमाणि के साथ देखी गईं. इन फोटोज में ओरी अपना सिग्नचर पोज देते नजर आए. 

Credit: Instagram

lavi ki baatie 412534475 668597368795847 1811163176519718707 n

ओरी की बात करें तो हमेशा की तरह उन्होंने कुछ अलग ही लुक रखा था. उन्होंने गोल्डन कलर का हॉफ स्लीव्स वाला को-ऑर्ड सेट पहना था.

Credit: Instagram

412584787 1354007248653879 199695130211749437 n

सारा ने जो साड़ी पहनी है वह JADA मोनिका & करिश्मा लेबल की थी. ब्लैक साड़ी पर लाइनिंग पैटर्न के साथ सेक्विंस लगे हुए थे. 

Credit: Instagram

413975104 1082663966090200 722399303745166681 n

सारा ने इस ब्लैक साड़ी को मैचिंग के ब्लैक बैकलेस स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. 

Credit: Instagram

413953550 920362392816206 183682163330431594 n

पल्लू के डिकोरेटेड सेक्विन बॉर्डर ने लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ा था. 

Credit: Instagram

412640535 207654049075402 8485873419782413106 n

अगर एसेसरीज की बात करें तो सारा ने काफी मिनिमल एसेसरीज पहनी थीं. सारा ने जो कैस्केडिंग डायमंड ईयररिंग्स पहने थे, वह VANDALS लेबल के थे जो उनकी साड़ी के साथ मैच कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कंगन और रिंग्स भी पहनी थी.

Credit: Instagram

412596579 1818187381961310 7417316382164332533 n

मेकअप की बात करें तो उन्होंने गुलाबी-गोल्डन आईशैडो, म्यूट न्यूड पिंक लिप शेड, ब्लश और सेंटर पार्टेड बाल वाले हेयर बन से अपना लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram