सारा तेंदुलकर के देसी लुक्स...साड़ी हो या लहंगा, हर ड्रेस में लगती हैं बेहद खूबसूरत

Credit: Instagram

सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) है जो 26 साल की हैं.

26 साल की हुईं सारा

Credit: Instagram

सारा ने इंस्टाग्राम पर एथनिक लुक में कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. दिवाली के मौके पर लड़कियां भी सारा से इंस्पायर होकर ड्रेस खरीद सकती हैं.

एथनिक कपड़े पहनना है पसंद

Credit: Instagram

फंकी फ्रिल वाले सिफॉन मैरीगोल्ड गार्डन जैकेट शरारा सेट को गोपी वेद ने डिजाइन किया है. सारा की इस ड्रेस की कीमत करीब 38 हजार रुपये है. दिवाली पर गर्ल्स इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं.

शरारा सेट

Credit: Instagram

सारा को रफल्ड साड़ी से ट्रेडिशनल लुक मिला था. गोपी लेबल वाली इस रफल्ड साड़ी को गोल्डन सेक्विन से डेकोरेट किया गया था. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस डोरी वाला ब्लाउज कैरी किया था.

रफल्ड साड़ी

Credit: Instagram

सारा ने इस फोटो में लाल रंग का चिकनकारी वाला कुर्ता पहना हुआ है जिस पर व्हाइट कलर से काफी सुंदर कढ़ाई है. कानों में बड़े ईयररिंग्स और बालों में पोनीटेल बनाई हुई है. इस सिंपल लुक को फॉलो करना काफी आसान है.

चिकनकारी कुर्ता

Credit: Instagram

अनीता डोंगरे के डिजाइनर स्वर्गम गरारा सेट में सारा बेहद खूबसूरत लगी हैं. सिग्नेचर फ्लोरल प्रिंट और सेक्विन एक्सेंट के साथ इसे तैयार किया गया है. एसेसरीज, हैवी मेकअप और कर्ली खुले बालों ने लुक कंपलीट किया है.

गरारा सेट

Credit: Instagram

गुलाबी-गोल्डन प्रिंटेड लहंगा और पोंचो स्टाइल गोल्डन बॉर्डर वाली चोली कैरी की है. हैवी नेकलेस ईयररिंग्स और बिंदी ने उन्हें देसी लुक दिया है. कोई भी सारा की इस स्टाइल को फॉलो कर सकता है.

प्रिंटेड लहंगा

Credit: Instagram

ग्लोइंग और रेडिएंट गोटा पट्टी और सेक्विन वाले ओमेरा लहंगा सेट को हाथ से तैयार किया गया है. चोकर, बड़े ईयररिंग्स और बालों में बन बनाकर उसके ऊपर गजरा लगाने से उन्हें परफेक्ट इंडियन लुक मिला है.

प्रिंटेड लहंगा

Credit: Instagram

ग्लोइंग और रेडिएंट गोटा पट्टी और सेक्विन वाले ओमेरा लहंगा सेट को हाथ से तैयार किया गया है. चोकर, बड़े ईयररिंग्स और बालों में बन बनाकर उसके ऊपर गजरा लगाने से उन्हें परफेक्ट इंडियन लुक मिला है.

ऑफशोल्डर लहंगा-चोली 

Credit: Instagram