कितने साल की हुईं सचिन की बेटी सारा, दोस्तों संग मनाया बर्थडे, पहनी सस्ती सी ड्रेस

16 OCT 2024

By: Aajtak.in

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के फैशन और स्टाइल के सभी दीवाने हैं.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा एक से बढ़कर एक महंगे आउटफिट पहनकर लोगों के सामने आती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी के बहुत खास दिन पर बेहद सस्ता आउटफिट पहना.

Credit: Instagram/@saratendulkar

दरअसल, सारा ने हाल ही में अपना 27वां जन्मदिन मनाया, जिसके लिए उन्होंने बेहद स्टाइलिश मगर सस्ता आउटफिट पहना.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा अपने बर्थडे पार्टी में एनिमल प्रिंटेड मिनी ड्रेस में नजर आईं, जो ZARA ब्रांड की है.

Credit: Instagram/@saratendulkar

ऑफ-वाइट ड्रेस पर ब्लैक कलर का एनिमल प्रिंट था. इस ड्रेस की प्लंगिंग नेकलाइन और बॉडी हगिंग टेक्शचर सारा को ग्लैमरस लुक दे रहा था. 

Credit: Instagram/@saratendulkar

कमाल की बात यह है कि सारा की इस स्लीवलेस ड्रेस को कोई भी खरीद सकता है. दरअसल, वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत महज 3,500 रुपये है.  

Credit: ZARA

सारा ने अपने बर्थडे लुक को गोल्ड रिंग्स, ब्रेसलेट और हूप इयररिंग्स पहनकर स्टाइल किया था.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा ने अपने बालों को बीच की मांग निकालकर खुला छोड़ा हुआ था और सॉफ्ट कर्ल्स किए हुए थे.

Credit: Instagram/@saratendulkar

सारा के साथ उनकी मां अंजलि तेंदुलकर भी नजर आ रही हैं, जो उनकी ही तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram/@saratendulkar