महंगे आउटफिट्स छोड़ चिकनकारी कुर्ता पहन सारा ने मनाया बर्थडे, खास लॉकेट ने खींचा ध्यान 

13 Aug 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

पटौदी खानदान की शहजादी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. 

Photo: Instagram/@saraalikhan95

अपने 30वें जन्मदिन पर सारा अली खान ने अपने घर पर भगवान शिव की पूजा रखी, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की.

Photo: Instagram/@saraalikhan95

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने घर के नीचे जमा हुए पैप्स के साथ भी केक काटकर छोटा सा बर्थडे सेलिब्रेशन किया. 

Photo: Instagram/@YogenShah

इस खास मौके पर सारा का सादगी भरा स्टाइल और फैशन लोगों के दिलों के छू रहा है.

Photo: Instagram/@saraalikhan95

एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर वाइट लुक कैरी किया. उन्होंने वाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था, जिस पर चिकनकारी कढ़ाई के बारीक-बारीक फूल-पत्तियों का डिजाइन बना था.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस बेहद खूबसूरत कुर्ते को सारा ने वाइट कलर की चूड़ीदार पजामी के साथ पेयर किया. अपने आउटफिट को थोड़ा कलरफुल टच देने के लिए उन्होंने पिंक कलर की लहरिया चुन्नी भी ओढ़ी.

Photo: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपने इस सादगी भरे लुक को सिंपल रखने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की. सारा ने जूलरी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गले में सोने की चेन पहनी थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

एक्ट्रेस ने अपनी सोने की  चेन में भगवान शिव का लॉकेट डाला हुआ था. 

Photo: Instagram/@YogenShah

सारा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पिंक और वाइट कलर की कढ़ाई वाली जूती पहनी हुई थी, जो उनके लुक को एलिवेट करने का काम कर रही थी. 

Photo: Instagram/@Yogenshah