उम्र में छोटे पति के साथ रोमांटिक हुई सलमान खान की 'हीरोइन', पहनी ये खास ड्रेस
एक्ट्रेस 'भाग्यश्री' ने सलमान खान के साथ सुपरहिट मूवी 'मैंने प्यार किया' की थी जिसके बाद वह काफी फेमस हुईं.
PC:Instagram
भाग्यश्री इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं.
PC:Instagram
भाग्यश्री के हसबैंड का नाम हिमालय दसानी है जो उनसे उम्र में 1 साल छोटे हैं. भाग्यश्री की उम्र 54 साल है.
PC:Instagram
भाग्यश्री ने हाल ही में अपने पति के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.
PC:Instagram
भाग्यश्री ने इन फोटोज में पति हिमालय दसानी के साथ कलर ट्विनिंग की है.
PC:Instagram
भाग्यश्री फोटो ने पीले रंग की स्वेट शर्ट के साथ ब्लू कलर का डेनिम जींस पहना है. कूल लुक के लिए ब्लैक गॉगल्स भी लगाया है.
PC:Instagram
हिमालय दसानी पीले रंग की स्वेटर के साथ ब्लू रंग का जींस और शूज पहने हैं.
PC:Instagram
एक फोटो में दोनों की बेटी अवंतिका भी नजर आ रही है. उसने व्हाइट वूनल टीशर्ट के साथ पीले रंग का ब्लैजर कैरी किया है.
PC:Instagram
PC:Instagram
हिमालय और भाग्यश्री को पहले भी कई बार कलर ट्विनिंग करते हुए देखा गया है.
हिमालय और भाग्यश्री ने इस रोमांटिक फोटोज में ब्लैक स्ट्रिप्स वाली ड्रेसेस पहनी है और उनके हसबैंड ने भी स्ट्रिप्स वाली ब्लैक शर्ट को व्हाइट जींस के साथ कैरी किया है.