जवान बेटी के साथ नजर आईं 54 साल की भाग्यश्री, साड़ी पहन लूटी महफिल

24 Oct 2023

Credit: Instagram

महानवमी पर बॉलीवुड हीरोइनें दुर्गा पूजा पंडाल में माता रानी का आशीर्वाद लेती नजर आईं.

दुर्गा पंडाल पहुंचीं

Credit:  Instagram

बॉलीवुड हीरोइनें नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं.

लिया आशीर्वाद

Credit:  Instagram

इसी बीच सलमान खान की फिल्मों की लीड हीरोइन रह चुकीं भाग्यश्री अपनी बेटी अवंतिका दासानी के साथ पहुंची थीं.

Credit:  Instagram

54 साल की भाग्यश्री और 28 साल की उनकी बेटी अवंतिका ने साड़ी पहनी थी.

Credit:  Instagram

दोनों मां-बेटी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.

Credit:  Instagram

भाग्यश्री ने सिल्क की व्हाइट साड़ी पहनी है जिसमें लाल-गोल्डन रंग की बॉर्डर थी. साड़ी के साथ उन्होंने लाल-गोल्डन हैवी ब्लाउज कैरी किया था.

Credit:  Instagram

साड़ी के साथ मैचिंग का रेड पोटली बैग कैरी किया था. कानों में बड़े झुमके, लाइट मेकअप, कंगन, बिंदी सेंटल पार्टेड हेयर स्टाइल से लुक कंपलीट किया था.

Credit:  Instagram

अवंतिका ने लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन बॉर्डर थी. साड़ी को शॉर्ट स्लीव्स वाले वाइड नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था.

Credit:  Instagram

गले में नेकलेस, सिल्वर ईयररिंग्स, सिल्वर बिंदी और बालों में बन बनाकर अपने लुक को कंपलीट किया था.

Credit:  Instagram