सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई, किसी की जान' मूवी में पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस बनी हैं.
पूजा हेगड़े अभी मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं और वह अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं.
(Credit: Instagram)2 दिन पहले पूजा एक इफ्तार पार्टी में ब्लैक शिमरी साड़ी में भी नजर आई थीं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
(Credit: Instagram)हाल ही में पूजा हेगड़े मूवी प्रमोशन के दौरान लाल को-ऑर्ड सेट में नजर आईं जिसमें ऑफ-शोल्डर लाल क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहना.
(Credit: Instagram)शेयर की गई तस्वीरों में पूजा हेगड़े ने खूबसूरत बोल्ड रेड मिनी ड्रेस और क्रॉप टॉप पहनकर फैशन का जलवा बिखेरा.
पूजा के आउटफिट में ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग थी. शोल्डर और कर्व्स पर रफल्ड थ्री डी फ्लावर्स लगे हुए थे.
(Credit: Instagram)पूजा ने जो ड्रेस पहनी थी वह Magda Butrym's कलेक्शन की थी. मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में 3डी फ्लोरल डिटेलिंग थी.
(Credit: Instagram)Magdabutrym की ऑफिशियल वेबसाइटके मुताबिक, पूजा की इस ड्रेस की कीमत करीब 2.44 लाख रुपये थी.
(Credit: Instagram)गोल्ड हूप इयररिंग्स, विंग्ड लाइनर, न्यूड लिप कलर और वेवी हेयरस्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
(Credit: Instagram)ड्रेस के साथ में पूजा ने लाल रंग की हील्स भी पहनी थीं जिसने पूजा के ग्लैम को बढ़ा दिया था.
(Credit: Instagram)पूजा ने मिनिमल मेकअप लुक के साथ अपने बालों को सिग्नेचर कर्ल करके खुला रखा था और कानों में गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे.
(Credit: Instagram)