09 July 2025
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
अपकमिंग मूवी 'सैयारा' में अहान पांडे के साथ नई एक्ट्रेस अनीत पड्डा बॉलीवुड वर्ल्ड में कदम रखने जा रही हैं.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
22 साल की अनीत पड्डा अपनी खूबसूरती से तो स्टारकिड्स पर भारी पड़ रही हैं, इसके साथ ही वो स्टाइल और फैशन से भी सभी को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
एक्टिंग के साथ अनीत अपनी स्टाइलिंग के लिए काफी फेमस हैं और वह हर ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. तो आइए उनके कुछ स्टाइलिश लुक्स पर नजर डालते हैं.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
इस फोटो में अनीत ने बैज कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ ऑफ व्हाइट क्रॉप टॉप पहन रखा है. टॉप में रफल बॉर्डर है जो इसे डिजाइनर टच दे रहा है.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
अनीत ने ऑलिव ग्रीन कलर की वनपीस सॉटिन ड्रेस पहनी है, जिसमें अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं, स्ट्रैपलेस होने के साथ उनकी ड्रेस में फ्रंट कट भी है.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन लुक में भी सैयारा एक्ट्रेस अपनी सादगी से सबको मुरीद कर रही हैं. इस फोटो में ब्लैक कलर की कुर्ती में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
ब्लू जींस और व्हाइट टैंक टॉप में अनीत काफी स्टाइलिश लग रही हैं और उसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का फ्रंट ओपन टॉप कैरी किया है, जो उनके आउटफिट के साथ जच रहा है.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
इस तस्वीर में अनीत पड्डा अपनी सादगी के साथ ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं, बैकलेस ऑफ व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहनी है.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
कैजुअल लुक में अनीत का जवाब नहीं है, वो व्हाइट पैंट और क्रॉप टॉप में काफी क्यूट लग रही हैं, अनीत के ये लुक कॉलेज गर्ल्स को इंप्रेस करने वाले हैं.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_
अनीत पड्डा की सादगी के साथ-साथ अपना फैशन गेम ऑन रखती हैं, यहां ब्लू कलर के डीप नेक टॉप में वो खूब जच रही हैं. जींस और टॉप के साथ उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है.
Credit: Instagram/ @aneetpadda_