10 July 2025
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे फिल्म 'सैयारा' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन उनके लुक्स के चर्चे अभी से होने लगे हैं.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
अहान एक्टिंग से पहले मॉडलिंग कर चुके हैं और कई इंटरनेशनल ब्रॉन्ड्स के लिए वो फोटोशूट भी करवा चुके हैं. अहान ने अपने फैशन सेंस से हमेशा ही सबको इंप्रेस किया है.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
27 साल के अहान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. तो आइए उनके के कुछ बेस्ट लुक्स पर देखते हैं ताकि आप भी उससे टिप्स लेकर अपना जलवा दिखा सकें.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
जीन्स, स्नीकर्स और ओवरसाइजड टी-शर्ट पहने अहान अपने इंस्टाग्राम पर कैजुअल स्ट्रीट स्टाइल के साथ छाए हुए हैं, लोग उनके लुक्स को कॉपी भी कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
बॉयज के बीच अनन्या पांडे के कजिन के जिम लुक के भी अलग ही चर्चे हैं, अहान फिटनेस के साथ फैशन स्टेटमेंट का भी पूरा ख्याल रखते हैं.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
अहान का एथिनक लुक भी बहुत गजब का होता है, गणेश पूजन में सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे में वो बहुत हैंडसम लग रहे हैं.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
बर्फीली वादियों के बीच ब्लैक हाईनेक के साथ ब्लू कलर की जैकेट में साइड पोज देते हुए अहान से नजरें हटाना मुश्किल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
कैजुअल और जिम वेयर्स के अलावा अहान अपने फॉर्मेल लुक्स में भी शानदार लगते हैं, ब्लैक टक्सीडो के साथ व्हाइट शर्ट में बहुत स्टाइलिश लग रहे हैं.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy
अहान ने अपनी बहन की प्री-वेडिंग सेरेमनी में प्रिंटेड शर्ट को व्हाइट पैंट के साथ कैरी किया था, उनके इस लुक ने अनन्या पांडे से भी सारी लाइमलाइट चुरा ली थी.
Credit: Instagram/@ahaanpandayy