सचिन तेंडुलकर की बेटी का नाम सारा तेंडुलकर है जो 25 साल की हैं.
सारा हू-ब-हू अपनी मां की तरह लगती हैं. एक बार सारा और अंजलि ने ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग की थी जिसमें दोनों एक जैसी दिख रही थीं.
Credi: Instagram
हाल ही में सारा को अपनी मां अंजलि के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. सारा और अंजलि साथ में बेहद अच्छी लग रही थीं.
Credi: Instagram
सारा ने ब्लैक लेगिंग्स के साथ साथ ऑलिव ग्रीन कलर का टैंक टॉप और ओपन शर्ट कैरी की थी. बालों को खुला छोड़कर उनमें क्लचर लगाया था.
Credi: Instagram
सारा ने लग्जरी ब्रांड हर्मीस के ओरान सैंडल पहने थे, जिनकी कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट पर 660 डॉलर यानी करीब 54,723 रुपये है.
Credi: Instagram
अगर अंजलि तेंडुलकर एनिमल प्रिंट वाली फुल स्लीव्स मिडी ड्रेस में काफी सिंपल-सोबर लग रही थीं.
Credi: Instagram
अंजलि ने ब्लैक कलर का हैंडबैग कैरी किया था और मिल लेंथ वाली ऑफ व्हाइट हील्स पहनी थीं.
Credi: Instagram
कुछ दिन पहले भी सारा एयरपोर्ट पर मेड इन पुर्तगाल टी-शर्ट, जिसका नाम 'हाई-टेक नेचुरालिस्ट्स क्लब-फोलिएज ग्रीन' है पहने नजर आई थीं.
Credi: Instagram
यह टी-शर्ट 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक कॉटन से बनी है और इसे लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए पेपरमिंट ऑयल का उपयोग किया गया है.शॉर्ट स्लीव्स और टेक्स्ट ब्लॉक और लोगो वाली इस टी-शर्ट को ईको फ्रेंडली तरीके से बनाया है.
Credi: Instagram
इस टी-शर्ट की कीमत 60 डॉलर यानी 4992 रुपये है. इसे मंगवाने के लिए 20 डॉलर यानी 1664 रुपये डिलीवरी चार्ज लगता है. यानी कि इस टीशर्ट की कुल कीमत 6656 रुपये है.
Credi: Instagram