ऑस्कर में रामचरण के साथ पहुंची पत्नी उपासना, 'कबाड़' से बनी इस खास साड़ी पर टिकीं नजरें

Naatu Naatu की जीत 

ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है.

ऑस्कर में भारत का डंका

इस 95वें अकेडमिक ऑवॉर्ड्स में फिल्म RRR की पूरी टीम ने शिरकत की.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस दौरान रेड कार्पेट पर सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.

ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपासना ने इस दौरान व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी.

इस दौरान उपासना ने कस्टमाइज्ड आइवरी कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी. जिसे हैदराबाद बेस्ड डिजाइनर जयंती रेड्डी ने डिजाइन की थी. हाथ से बनी उपासना की इस सिल्क साड़ी को  रिसाइकल मटीरियल से  तैयार किया गया था. 

उपासना की इस प्लेन साड़ी का बॉर्डर भी हाथ से ही तैयार किया गया था. साड़ी के साथ ही उपासना ने मैचिंग सिल्क का हाफ लैंथ स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ था.

साड़ी के साथ  उपासना ने जो पोटली बैग कैरी किया हुआ था उसे भी रिसाइकल मटीरियल से ही तैयार किया गया था.

एक्सेसरीज की बात करें तो इस खूबसूरत साड़ी के साथ उपासना ने फ्लोरल रूबी के इयररिंग्स और पर्ल नेकलेक पहना था जिसमें भी रूबी का खूबसूरत फ्लावर बना हुआ था.

इस नेकपीस की खासियत इसके प्राकृतिक मोती और 400 कैरेट की हाई क्वालिटी रूबी रत्न है.

साथ ही  उपासना ने एक हाथ में खूबसूरत ब्रेसलेट भी पहना था. 

इस दौरान उपासना ने काफी लाइट मेकअप, मैसी लो बन, ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई हुई थी.