23 October 2022
(Credit: Instagram/Rivaarora)

रिवा अरोड़ा के एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन, मिलेगा बॉलीवुड डीवा जैसा लुक

उरी, गुंजन सक्सेना जैसी मूवी में नजर आ चुकी रिवा अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी फेमस है.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

रिवा अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 8.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

रिवा अरोड़ा को रील्स और फैशन वीडियोज बनाने का काफी शौक है.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

रिवा अरोड़ा काफी क्यूट हैं और उनके फैंस उनकी क्यूटनेस, ड्रेसअप और फैशन सेंस की काफी तारीफ करते हैं.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

दिवाली आ चुकी है. अगर आप या आपकी बेटी इस दिवाली पर कुछ ट्रेडिशनल पहनने का प्लान बना रही हैं तो रिवा अरोड़ा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

रिवा ने इस फोटो में ब्लू ऑफ शेल्डर स्ट्रेप्स चोली के साथ लहंगा कैरी किया है. साथ में मैचिंग की जूलरी भी कैरी की है. आप चाहें तो दिवाली पर ऐसा लुक रख सकती हैं.

(Credit: Instagram/Rivaarora)


रिवा ने इस फोटो में पिंक चोली-दुपट्टा के साथ ब्लू लहंगा कैरी किया है जो कि काफी अच्छा कलर कॉम्बिनेशन है. सितारे लगी स्ट्रेप्स चोली के साथ सिल्वर ईयररिंग वाला लुक दिवाली पर काफी अच्छा लगेगा.

(Credit: Instagram/Rivaarora)


इस लुक में रिवा ने ग्रीन सिंपल ब्लाउज के साथ लाल चुनरी साड़ी कैरी की है. बालों में गजरा, लाल लिपस्टिक, ईयररिंग और चूड़ी ने उनके लुक को ट्रेडिशनल बनाया है.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

रिवा ने इस फोटो में व्हाइट लहंगे के साथ प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है. लाल-पीले रंग की कढ़ाई ने उनकी ड्रेस को काफी अच्छा लुक दिया है. साथ में मांग टीका और सिल्वर जूलरी कैरी की है.

(Credit: Instagram/Rivaarora)

अगर आप इस फेस्टिव सीजन साड़ी पहनना चाहती हैं तो प्रिंटेड फुल स्लीव्स नेट वाले ब्लाउज के साथ लाइट शेड की साड़ी पहन सकती हैं. इस सीजन आप रिवा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

(Credit: Instagram/Rivaarora)


साड़ी या लहंगा पहनने का मन नहीं है तो आप लाल रंग का सलवार सूट के साथ गोल्डन दुपट्टा और जूलरी कैरी कर सकती हैं. साथ में मैंचिंग की जूलरी और लाइट मेकअप भी करें. 

(Credit: Instagram/Rivaarora)

आप चाहें तो आप रिवा की तरह स्ट्रेप्स वाली कोई फ्रॉक स्टाइल ड्रेस भी पहन सकती हैं. खुले बाल और मैचिंग की ईयररिंग-चूड़ी से अच्छा लुक मिलेगा.

(Credit: Instagram/Rivaarora)