By: Aajtak.in

69 साल की रेखा साड़ी में जीत लेती हैं दिल...देसी लुक में लगती हैं बला की खूबसूरत

भारतीय परिधान साड़ी

साड़ी ऐसा भारतीय परिधान है जो हर ओकेजन के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट होती है. 

(Credit: Instagram)

लुक दिखता है कमाल

महिलाएं ग्रेसफुल लुक के लिए अलग-अलग तरह की साड़ियां पहनती हैं.

(Credit: Instagram)

69 साल की हैं रेखा

सदाबहार सुंदर दिखने वाली और अपनी एक से बढ़कर एक साड़ियों के कलेक्शन से छा जाने वाली 69 साल की रेखा को अक्सर साड़ी में ही देखा जाता है.

(Credit: Instagram)

रेखा के साड़ी लुक्स

अगर आप भी रेखा की तरह साड़ी में ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो रेखा की तरह स्टाइलिश साड़ियां पहन सकती हैं.

(Credit: Instagram)

गोल्डन चौगोशिया सितारा साड़ी

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में रेखा ने वाइट एंड गोल्ड चौगोशिया सितारा साड़ी पहनी थी.

(Credit: Instagram)

150 साल पुरानी चौगोशिया साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का ब्लाउज, कशीदाकारी चोली, ढीली अंगरखा कुर्ती, टाइट चूड़ीदार और साथ में 5 मीटर दुपट्टा कैरी था.

(Credit: Instagram)

गोल्ड एंड पर्पल कांजीवरम साड़ी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के मुंबई रिसेप्शन में रेखा ने गोल्ड एंड पर्पल कांजीवरम साड़ी पहनी थी.

(Credit: Instagram)

क्वाटर स्लीव्स वाले बनारसी सिल्क ब्लाउज के साथ हैवी जूलरी और गोल्डन पोटली बैग कैरी किया था. हैवी चोकर, चूड़ियां, मांग टीका और बाल में गजरा लगाने से लुक बढ़ गया था.

(Credit: Instagram)

नारंगी-गुलाबी बनारसी साड़ी

ईशा अंबानी की शादी में रेखा ने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई नारंगी और गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी.

(Credit: Instagram)

डबल शेड कॉम्बिनेशन वाली बनारसी साड़ी को हाथ से बनाया गया था. लुक को हैवी चोकर, चूड़ियां, मांग टीका और बाल में गजरा लगाकर पूरा किया था.

(Credit: Instagram)

गोल्ड सिल्क साड़ी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट पार्टी में रेखा ने गोल्डन जरी वाली सिल्क साड़ी पहनी थी जिसे हाथ से बनाया गया था.

(Credit: Instagram)

क्वाटर स्लीव्स वाले मैचिंग के ब्लाउज के साथ उन्होंने पोटली बैग कैरी किया था. हैली जूलरी, गजरा, लाल लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप से उनका लुक और बढ़ गया था.

(Credit: Instagram)

गोल्डर एंड ब्राउन बनारसी साड़ी

रेखा की गोल्डर एंड ब्राउन बनारसी साड़ी को हाथ से बुना गया है. गोल्डन-ब्राउन रेशमी साड़ी को रेखा ने काफी अच्छी तरह से कैरी किया है.

(Credit: Instagram)

रेखा ने हाथ में मैचिंग का हैंड बैग कैरी किया है. जूलरी, गजरा, लाल लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप ने उन्हें शाही लुक दिया है. 

(Credit: Instagram)