महिलाओं की मेकअप किट में लिपस्टिक जरूर होती है. मार्केट में इसके कई शेड्स आते हैं. सभी शेड्स में लाल रंग की लिपस्टिक सबसे अधिक यूज होती है.
Credit: getty images
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी लिपस्टिक का इतना गहरा लाल रंग कैसे मिलता है?
Credit: getty images
दरअसल, आपकी अपनी पसंदीदा लाल लिपस्टिक हजारों कीड़ों को कुचलकर और उबालकर बनाई जाती है. इसका दावा PETA और एक केमिकल साइंस टीचर ने किया है.
Credit: getty images
दरअसल, आपकी अपनी पसंदीदा लाल लिपस्टिक हजारों कीड़ों को कुचलकर और उबालकर बनाई जाती है. यह बात PETA ने और एक केमिकल टीचर ने बताई है.
Credit: getty images
बोर्नमाउथ बेस्ड केमिकल साइंस टीचर एंडी ब्रूनिंग ने लिपस्टिक में मौजूद अजीब घटकों का खुलासा किया था और बताया था कि उसमें कीड़े, मोम और यहां तक कि मिर्च भी शामिल होती है.
Credit: getty images
केमिकल साइंस टीचर के मुताबिक, एक लिपस्टिक में कई अलग-अलग रासायनिक कंपाउंड होते हैं, जिनमें से कुछ प्राकृतिक भी होते हैं. लिपस्टिक में तेल और मोम भी मिलाई जाती है जो उन्हें होंठों पर आसानी से फैलने देती है.
Credit: getty images
इसके अलावा लिपस्टिक में कुचले हुए कोचीनियल कीड़े और कैप्साइसिन (मिर्च में पाया जाने वाला कंपाउंड) का भी प्रयोग होता है.
Credit: getty images
कीड़ों से प्राप्त डाई त्वचा के प्रोटीन में पाए जाने वाले अमीन ग्रुप्स के साथ रिएक्शन करती है जिसके कारण लिपस्टिक का रंग गहरा लाल हो जाता है.
Credit: getty images
PETA की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, 'लिपस्टिक का लाल रंग मेक्सिको और मध्य अमेरिका में पाए जाने वाले स्केल्ड कीट प्रजाति की मादाओं से निकाला जाता है.'
Credit: getty images
''70,000 से अधिक कीड़ों से सिर्फ 1 पाउंड कलर (डाई) बनाने के लिए मारा जाता है जिससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.'
Credit: getty images
कुछ लिपस्टिक में कारमाइन होता है जो लाल रंग का लिक्विड होता है जो कोचीनियल्स नामक कीड़ों से प्राप्त होता है.
Credit: getty images
कोचीनियल एक लाल कीट डाई है. सदियों से कपड़ों को रंगने, दवाओं और ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है. इसका उपयोग लिपस्टिक, ब्लश और आईशैडो को कलर देने के लिए करते हैं.
Credit: getty images
'कारमाइन बनाने के लिए, कोचीनियल कीट को उबाला जाता है, धूप में सुखाया जाता है, कुचला जाता है और फिर एक कैमिकल के साथ मिलाते हैं जिससे गहरा लाल, गुलाबी, बैंगनी या आड़ू जैसे रंग बनते हैं.'
Credit: getty images
कुछ ब्रांड ऐसी लिपस्टिक बनाने के लिए काम कर रहे हैं जिनमें कारमाइन नहीं होता. कॉस्मेटिक कंपनियां इंग्रेडिएंट लिस्ट में कारमाइन, क्रिमसन लेक, नेचुरल रेड 4 या CI 75470 के नाम से लिखती हैं.
Credit: getty images
Dailymail के मुताबिक, कारमाइन से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है, इसके अलावा इसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह एक नेचुरल पदार्थ है.
Credit: getty images