61

कीड़े और मिर्च...इन चीजों से बनती है लाल रंग की लिपस्टिक! हैरान कर देगी ये जानकारी

AT SVG latest 1

20 Dec 2023

Credit: Getty Images

pexels mart production 7290660

महिलाओं की मेकअप किट में लिपस्टिक जरूर होती है. मार्केट में इसके कई शेड्स आते हैं. सभी शेड्स में लाल रंग की लिपस्टिक सबसे अधिक यूज होती है.

मेकअप किट का अहम हिस्सा

Credit:  getty images

pexels taina bernard 3586091

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी लिपस्टिक का इतना गहरा लाल रंग कैसे मिलता है?

लिपस्टिक का लाल रंग

Credit:  getty images

pexels steven john pascua 4416763

दरअसल, आपकी अपनी पसंदीदा लाल लिपस्टिक हजारों कीड़ों को कुचलकर और उबालकर बनाई जाती है. इसका दावा PETA और एक केमिकल साइंस टीचर ने किया है.

लिपस्टिक का लाल रंग

Credit:  getty images

pexels mart production 7290642

दरअसल, आपकी अपनी पसंदीदा लाल लिपस्टिक हजारों कीड़ों को कुचलकर और उबालकर बनाई जाती है. यह बात PETA ने और एक केमिकल टीचर ने बताई है.

लिपस्टिक का लाल रंग

Credit:  getty images

onder ortel y181TzwryHQ unsplash

बोर्नमाउथ बेस्ड केमिकल साइंस टीचर एंडी ब्रूनिंग ने लिपस्टिक में मौजूद अजीब घटकों का खुलासा किया था और बताया था कि उसमें कीड़े, मोम और यहां तक कि मिर्च भी शामिल होती है.

केमिकल टीचर का खुलासा

Credit:  getty images

onder ortel UyTidyKl1T4 unsplash

केमिकल साइंस टीचर के मुताबिक, एक लिपस्टिक में कई अलग-अलग रासायनिक कंपाउंड होते हैं, जिनमें से कुछ प्राकृतिक भी होते हैं. लिपस्टिक में तेल और मोम भी मिलाई जाती है जो उन्हें होंठों पर आसानी से फैलने देती है.

100 से अधिक कंपाउंड

Credit:  getty images

gettyimages 522276304 170667a

इसके अलावा लिपस्टिक में कुचले हुए कोचीनियल कीड़े और कैप्साइसिन (मिर्च में पाया जाने वाला कंपाउंड) का भी प्रयोग होता है.

कुचले हुए कीड़े और मिर्च

Credit:  getty images

juliana malta g 7tdc8SilM unsplash

कीड़ों से प्राप्त डाई त्वचा के प्रोटीन में पाए जाने वाले अमीन ग्रुप्स के साथ रिएक्शन करती है जिसके कारण लिपस्टिक का रंग गहरा लाल हो जाता है.

लिपस्टिक का गहरा लाल रंग

Credit:  getty images

gettyimages 1281368154 170667a

PETA की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, 'लिपस्टिक का लाल रंग मेक्सिको और मध्य अमेरिका में पाए जाने वाले स्केल्ड कीट प्रजाति की मादाओं से निकाला जाता है.'

PETA का क्या कहना है

Credit:  getty images

gettyimages 522276232 170667a

''70,000 से अधिक कीड़ों से सिर्फ 1 पाउंड कलर (डाई) बनाने के लिए मारा जाता है जिससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.'

Credit:  getty images

कुछ लिपस्टिक में कारमाइन होता है जो लाल रंग का लिक्विड होता है जो कोचीनियल्स नामक कीड़ों से प्राप्त होता है.

लिपस्टिक और कारमाइन

Credit:  getty images

कोचीनियल एक लाल कीट डाई है. सदियों से कपड़ों को रंगने, दवाओं और ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है. इसका उपयोग लिपस्टिक, ब्लश और आईशैडो को कलर देने के लिए करते हैं.

सदियों से हो रहा प्रयोग

Credit:  getty images

'कारमाइन बनाने के लिए, कोचीनियल कीट को उबाला जाता है, धूप में सुखाया जाता है, कुचला जाता है और फिर एक कैमिकल के साथ मिलाते हैं जिससे गहरा लाल, गुलाबी, बैंगनी या आड़ू जैसे रंग बनते हैं.'

उबालकर धूप में सुखाते हैं

Credit:  getty images

कुछ ब्रांड ऐसी लिपस्टिक बनाने के लिए काम कर रहे हैं जिनमें कारमाइन नहीं होता. कॉस्मेटिक कंपनियां इंग्रेडिएंट लिस्ट में कारमाइन, क्रिमसन लेक, नेचुरल रेड 4 या CI 75470 के नाम से लिखती हैं.

कारमाइन फ्री लिपस्टिक

Credit:  getty images

Dailymail के मुताबिक, कारमाइन से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है, इसके अलावा इसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह एक नेचुरल पदार्थ है.

कारमाइन से नुकसान

Credit:  getty images