मां जितनी खूबसूरत है रवीना टंडन की 18 साल की बेटी, लहंगा-चोली पहन दिखाया देसी अंदाज

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बिजनेसमैन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ शादी की थी. रवीना की बेटी का नाम राशा थडानी और बेटे का रणबीर वर्धन है.

राशा थडानी 18 साल की हो गई हैं और वह भी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत दिखती हैं.

राशा ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह लंहगा-चोली पहनी हुई हैं.

राशा ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप वाला लहंगा पहना है जिस पर ऊपर की ओर चौड़ी बॉर्डर लगी हुई है.

लहंगे के साथ राशा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है. 

राशा ने बालों को हल्का कर्ल करके खुला रखा हुआ है और गले में चोकर पहना है. दोनों हाथों में एक-एक कंगन और हाथ में रिंग पहनी है.

ग्लॉसी मेकअप में आई शैडो, लिपस्टिक, ब्लश, फाउंडेशन, कंसीलर, मस्कारा, आइब्रो पेंसिल का यूज करके गॉर्जियस लुक पाया है.

अगर रवीना टंडन की बात करें तो उन्होंने चौड़ी बॉर्डर वाली येलो कलर की साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने गोल्डन डिजाइनर डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है.

रवीना ने ग्लॉसी मेकअप के साथ बालों में जूड़ा बनाया है और खूबसूरत नेकलेस पहना है.