रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी का नाम राशा थडानी (Rasha Thadani) है जो 17 साल की हैं.
(Credit: Instagram)राशा थडानी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.64 लाख फॉलोवर्स हैं.
(Credit: Instagram)राशा को कई गर्ल्स भी फॉलो करती हैं. अगर चाहें तो वह भी राशा की तरह ड्रेसअप करके और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं.
(Credit: Instagram)तो आइए राशा के कुछ स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स भी देख लीजिए जिन्हें गर्ल्स फॉलो कर सकती हैं.
(Credit: Instagram)राशा ने इस लुक के लिए होल ब्लैक ड्रेस को चुना है. उन्होंने ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ ब्लैक लेदर जैकेट कैरी की है जिससे उन्हें कूल लुक मिला है.
(Credit: Instagram)बॉर्डर वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी और ओपन बैक स्ट्रैप वाले ब्लाउज में वह काफी खूबसूरत लगी हैं.
(Credit: Instagram)मिनी पेड वन शोल्डर को-ऑर्ड ड्रेस में राशा को अच्छा लुक मिला है. गर्मी के मौसम में यह लुक कोई भी फॉलो कर सकता है.
(Credit: Instagram)डेनिम रग्ड जींस और क्रॉप टॉप में राशा को कैजुअल लुक मिला है.
(Credit: Instagram)एडवेंचर ट्रिप पर राशा ने टेंक टॉप के साथ कैमॉफ्लाज मिलिट्री प्रिंट का कार्गो पहना है. आप भी इस लुक को किसी ट्रिप पर फॉलो कर सकती हैं,
(Credit: Instagram)सिंपल-सोबर लुक के लिए राशा ने व्हाइट कलर का सलवार सूट कैरी किया है. जो किसी ओकेजन के लिए बेस्ट हो सकता है.
(Credit: Instagram)पार्टी लुक के लिए राशा ने ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट टॉप कैरी किया है जिसे आप पार्टी के दौरान फॉलो कर सकती हैं.
(Credit: Instagram)