रश्मिका मंदाना ने मालदीव में मनाया वेकेशन, लुक हुआ वायरल
(Credit: Instagram/rashmikamandana)रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. वह अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन के कारण काफी पॉपुलर हैं.
रश्मिका मंदाना मालदीव से हॉलिडे मनाकर लौटी हैं. उन्होंने वहां की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
रश्मिका मंदाना ने मालदीव की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह ब्लू बिकिनी पहनी हुई हैं. फैंस ने उनकी तुलना जलपरी से की.
दूसरे फोटोज में रश्मिका मंदाना ने ऑफ-व्हाइट शेड प्रिंटेड कट-आउट गाउन पहना था. फोटो में वह रिसॉर्ट के पूल के पास बैठी हुई हैं
रश्मिका का प्रिंटेड कट-आउट गाउन में पेस्टल ब्राउन शेड में फ्लोरल पैटर्न बने हुए थे.
रश्मिका के पास फ्लावर्स से सजी हुई फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट की ट्रे भी है जिसमें वह फूड्स का आनंद ले रही हैं.
प्रिंटेड कट-आउट गाउन में स्ट्रैप्ड स्लीव्स थीं और वह डीपनेक गाउन था. डीप नेकलाइन के साथ नीचे की ओर से गाउन में सिल्हूट बने थे.
बीच लुक को पूरा करने के लिए एक लूज पोनीटेल बनाया था और न्यूड लिप शेड वाले लुक को चुना था.
दूसरे फोटो में रश्मिका ब्लैक बिकिनी और क्रीम ओपन शर्ट में भी नजर आईं. उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ था और क्राक्स भी पेयर किए हुए थे.
मालदीव से उन्होंने एक फोटो भी शेयर की जिसमें कमरे के अंदर सजाए गए अपने होटल का वेलकम ब्रेकफास्ट दिख रहा है.