28 September 2022

रश्मिका मंदाना ने पहनी ऐसी खास ड्रेस, फैंस बोले 'Love Uuu ❤️'

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

रश्मिका मंदाना साउथ की उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने एक्टिंग से अपनी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ा ली है.

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

रश्मिका मंदाना जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ अलविदा मूवी में दिखने वाली हैं.

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

रश्मिका मंदाना ने हालही में अपना एक नया फोटोशूट कराया है जिसमें उन्होंने गोल्डन ड्रेस पहनी हुई है.

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

गोल्डन लहंगा-चोली में रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस फोटो पर तारीफ कर रहे हैं.

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

रश्मिका का लहंगा-चोली सेट डिजाइनर सावन गांधी ने डिजाइन किया है. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने रश्मिका की ड्रेस को स्टाइल किया है. 

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

रश्मिका ने लहंगे के साथ जो मैचिंग चोली पहनी है उसमें भी हैवी सेक्विन एम्बेलिशमेंट लगे हुए हैं. चोली क्रॉप्ड मिड्रिफ-रिवीलिंग और हेम लेंथ है. 

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

ब्लाउज (चोली) स्लीवलेस है और वह यू-नेकलाइन शेप में है. पीछे की ओर पतला बैक स्ट्रैप लगा हुआ है. 

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

लंहगे में भी हैवी सेक्विन एम्बेलिशमेंट लगे हुए हैं और वेस्ट लाइन से नीचे तक सिल्हूट बनी हुई हैं.

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

लहंगा-चोली के साथ रश्मिका ने मैचिंग का शिफॉन दुपट्टा कैरी किया है जिसे क्रिस-क्रॉस पैटर्न सेक्विन, स्कैलप्ड लेस ट्रिम्स से डेकोरेट किया है. 

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

रश्मिका ने इस लुक के साथ कुंदन गोल्ड झुमकी और स्टेटमेंट रिंग कैरी किए हैं जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. 

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)

मैसी पोनीटेल, सुंदर बिंदी, स्मोकी आई शैडो, लैशेज पर मस्कारा, पिंक लिप शेड, बीमिंग हाइलाइटर, और ब्लश ने उनके लुक को पूरा किया है. 

(Credit: Inastagram/rashmikamandana)