14 Nov 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर फैंस भरपूर प्यार बरसाते हैं.
Credit: Instagram
जहां कपल पर फैंस प्यार बरसाते हैं, वहीं वे भी एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने से हिचकिचाते नहीं.
Credit: Instagram
आए दिन एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने वाले दीपिका-रणवीर की शादी को आज (14 नवंबर) को 6 साल हो गए हैं.
Credit: Instagram
इस खास मौके पर रणवीर ने दीपिका की अनसीन फोटोज शेयर कर उन्हें एनीवर्सी की बधाई दी. इन फोटोज में दीपिका का एकदम अलग अंदाज और फैशन नजर आया.
Credit: Instagram
चलिए देखते हैं दीपिका की ये अनसीन फोटोज.
Credit: Instagram
रणवीर ने दीपिका के वर्कआउट सेशन के बाद क्लिक की गई यह फोटो शेयर की. इसमें दीपिका टाइट फिटिंग लोवर, स्पोर्ट्स ब्रा और स्पोर्ट्स शूज पहने दिखीं.
Credit: Instagram/@ranveersingh
इस वीडियो में दीपिका खिलखिलाकर हंसती दिखीं. उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट पहने हुआ है, जिसे उन्होंने गोल्डन जूलरी के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@ranveersingh
इस फोटो में दीपिका के गॉगल्स सबका दिल चुरा रहे हैं. उनकी प्यारी सी स्माइल उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही है.
Credit: Instagram/@ranveersingh
छोटे बाल..प्यारी सी मुस्कान और बच्चों जैसी मासूमियत के साथ दीपिका इस फोटो में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई है.
Credit: Instagram/@ranveersingh
इस फोटो में बेज कलर का ओवर कोट पहने दीपिका केक और आइसक्रीम एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@ranveersingh
वाइट टी-शर्ट में दीपिका का यह अवतार देख किसी को भी बचपन याद आ जाएगा. जीभ निकलाते हुए दीपिका बेहद क्यूट लग रही हैं.
Credit: Instagram/@ranveersingh
फ्लाई इमिरेट्स की इस रेड और वाइट टी-शर्ट में दीपिका सादगी के साथ अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
Credit: Instagram/@ranveersingh
प्रेग्नेंसी फोटोशूट की इस तस्वीर में दीपिका खिलखिलाते हुए हंसती दिखीं. उनका बोल्ड अवतार फैंस को बहुत पसंद आया था.
Credit: Instagram/@ranveersingh
दीपिका का यह बैकलेस टॉप अवतार हमें फिल्म 'कॉकटेल' की वेरोनिका की याद दिलाता है.
Credit: Instagram/@ranveersingh