docoldc 1

काजोल से सोनम तक दुर्गा पूजा में पहुंचीं ये हीरोइनें, जानें किसका देसी अंदाज आया पसंद

AT SVG latest 1

24 October 2023

Credit: Instagram

sdcdc

महानवमीं के अवसर पर, कई बॉलीवुड हीरोइनें मुंबई के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं और धूम-धाम से त्योहार मनाया.

दुर्गा पंडाल पहुंचीं

Credit:  Instagram

plcd

हर साल की तरह काजोल, रानी मुखर्जी, कटरीना कैफ, कियारा, जया बच्चन, सोनम कपूर देसी अंदाज में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं. 

देसी अंदाज में पहुंचीं

Credit:  Instagram

तो आइए जानते हैं कि किस हीरोइन का देसी अंदाज सबको पसंद आया और किसने क्या पहना?

Credit:  Instagram

10000000_296882683182669_2818796181938499987_n

10000000_296882683182669_2818796181938499987_n

रानी मुखर्जी ने बेज और पाउडर नीली कॉटन-सिल्क साड़ी और डीप वी नेकलाइन वाला ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज पहना था. 

रानी मुखर्जी

Credit:  Instagram

310873900_257077500668962_2847325343621849803_n

310873900_257077500668962_2847325343621849803_n

durga navami 27

हाथ से बना हुआ हार, कंगन, गजरा से सजा जूड़ा, बोल्ड स्मोकी विंग्ड आईलाइनर, मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज से उन्हें काफी अच्छा लुक मिला है.

Credit:  Instagram

कैटरीना कैफ ने पूजा में सुनहरी पट्टी बॉर्डर वाली चमकदार पीली कॉटन और टिश्यू सिल्स की साड़ी पहनी थी.

कटरीना कैफ

Credit:  Instagram

10000000_333640322688967_3107434514062265680_n

10000000_333640322688967_3107434514062265680_n

katrina kaif

कटरीना ने साड़ी को हॉफ स्लीव्स वाले प्लंजिंग नेक ब्लाउज, सोने के कड़ा, झुमके, कोहल-लाइन वाली आंखें, म्यूट नग्न पिंक लिप शेड, ब्लश और सेंटर पार्टेड बाल वाली हेयर स्टाइल रखी थी.

Credit:  Instagram

durga navami 16

काजोल ने गोल्डन पट्टीदार बॉर्डर और सेक्विन से डेकोरेट बेज सिल्क साड़ी पहनी थी. साड़ी को काजोल ने बैकलेस ब्लाउज, लाल बिंदी, गजरा के साथ पेयर किया था. 

काजोल

Credit:  Instagram

हेयर बन, झुमके, लाल चूड़ियां, पोटली बैग, गुलाबी लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर और एक डेवी ब्लश बेस के साथ लुक को कंपलीट किया था.

Credit:  Instagram

310873900_257077500668962_2847325343621849803_n

310873900_257077500668962_2847325343621849803_n

सोनम कपूर ने पूजा में गोल्डन कढ़ाई से डेकोरेट सब्यसाची का अनारकली सेट पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

सोनम कपूर

Credit:  Instagram

10000000_341553971877510_241912315167295594_n

10000000_341553971877510_241912315167295594_n

हैवी चोकर नेकलेस, मैचिंग झुमकी और स्टेटमेंट रिंग के साथ सूट पेयर किया था. सेंटर पार्टेड आधे बंधे हुए बाल, लाल लिप शेड, कोहल-लाइन वाली आंखें, ब्लश्ड चीक्स और मस्करा से सजी पलकों ने उन्हें अच्छा लुक दिया था.

Credit:  Instagram

महानवमी समारोह में जया बच्चन ने रेशम की बेज-गोल्डन साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहनी था. हैवी हार, कंगन, बिंदी, सुंदर झुमके और गजरे वाले हेयर बन से अपने आपक स्टाइल किया था.

जया बच्चन

Credit:  Instagram

119856461_863565568506450_4967442036612182281_n

119856461_863565568506450_4967442036612182281_n