नए साल की पार्टी में नन्ही राहा ने पहनी 8 गुना महंगी ड्रेस, मां आलिया भट्ट को भी छोड़ा पीछे

03 Jan 2024

बॉलीवुड सेलेब्स ने इस साल बहुत धूमधाम से नया साल मनाया. सभी बॉलीवुड सितारों की तरह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपनी बेटी राहा और परिवार वालों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

इस दौरान आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ मौजूद थीं.

राहा कपूर की ड्रेस

आलिया भट्ट की न्यू ईयर पार्टी में इस बार सबसे ज्यादा ध्यान उनकी बेटी राहा ने खींचा. राहा अपनी क्यूट पॉपी प्रिंटेड ड्रेस में बेहद ही प्यारी नजर आ रही थी.

जहां इस ड्रेस में राहा बेहद क्यूट नजर आ रही थी वहीं इस ड्रेस की कीमत जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे.

राहा की ये क्यूट कॉटन फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस Dolce and Gabbana ब्रांड की है.

www.farfetch.com पर यह ड्रेस  पॉपी प्रिंट कॉटन ड्रेस के नाम से मौजूद है. वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत लगभग 555 यूएस डॉलर यानी 47,579 रुपए दी गई है.

वहीं,  अगर आलिया भट्ट की न्यू ईयर ड्रेस की बात करें तो उन्होंने अपनी ये ब्लैक मिनी ड्रेस क्लोदिंग लेवल Summer Somewhere से ली है. इस वेबसाइट पर इस ड्रेस की  कीमत 6,590 दी गई है.

आलिया की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की लिनेन ड्रेस पहनी थी जो V नेकलाइन वाली है. इस ड्रेस से स्लीव्स बैलून स्टाइल हैं. बॉडी से यह ड्रेस फिटेट है लेकिन इसके स्लीव्स काफी लूज फिट है.

आलिया ने अपनी इस मिनी ड्रेस के साथ गोल्ड इयररिंग्स पहने थे और साथ ही बालों में मेसी बन बनाया था. इसके साथ ही आलिया इस दौरान काफी कम मेकअप में नजर आईं.