रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ

08 Aug 2025

Photo: instagram/@surbhijyoti

रक्षाबंधन पर कपड़ों के अलावा लड़कियां इयरिंग्स को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं. मगर ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के कुछ ट्रेंडी इयररिंग्स से इंस्पीरेशन ले सकती हैं.

Photo: instagram/@surbhijyoti

अगर आप सूट के साथ स्टाइलिश इयररिंग्स पहना चाहती हैं तो आप उनके जैसे टी शेप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. ये आपको सिंपल के साथ-साथ काफी एलिगेंट लुक भी देगा.

Photo: instagram/@surbhijyoti

हैवी सूट के साथ आप पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं. ये आपको राजकुमारी जैसा लुक दे सकता है.

Photo: instagram/@surbhijyoti

सुरभि ज्योति की तरह लाइट पिंक कलर की ड्रेस के साथ आप डैंगल एथनिक इयररिंग स्टाइल कर सकती हैं. 

Photo: instagram/@surbhijyoti

गुलाबी सूट और साड़ी के साथ ये सुरभि के चांदबाली इयररिंग्स भी आप कैरी कर सकती हैं. इनका डिजाइन और लुक इंडियन आउटफिट्स पर काफी अच्छा लगता है.

Photo: instagram/@surbhijyoti

सिंपल साड़ी और सूट के साथ आप सुरभि की तरह ये बड़े गोल झुमके अपने कानों में पहन सकती हैं. खास बात ये है कि झुमको का फैशन कभी ट्रेंड से जाता नहीं है.

Photo: instagram/@surbhijyoti

हर आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज इयररिंग्स कैरी किए जा सकते हैं और सुरभि के ये हैवी ऑक्सीडाइज इयररिंग्स सलवार सूट पर खूब जचेंगे.

Photo: instagram/@surbhijyoti

अगर आपने राखी के लिए सिंपल सूट खरीदा है और उसके साथ इयररिंग्स क्या पहने सोच रही हैं तो आप सुरभि के ये हैवी गोल्डन इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं.

Photo: instagram/@surbhijyoti

अगर आप न्यू ट्रेंडिंग इयररिंग्स पहनने की शौकीन हैं तो आप सुरभि की इस प्लेटेड मल्टी स्ट्रैंड इयररिंग को आप इस राखी ट्राई कर सकती हैं.

Photo: instagram/@surbhijyoti