राधिका मर्चेंट ने पहनी सिंपल सी दिखने वाली इतनी महंगी मिडी ड्रेस...सैंडल की कीमत उड़ा देगी होश

मुंबई में पिछले दिनों हुई नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के चर्चे अभी भी हो रहे हैं. ईवेंट में अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने अपने लुक्स से लोगों का दिल जीता था.

PC: Instagram

इस इवेंट में वो एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आई थीं.

PC: Instagram

बुधवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में इंटरनेशनल म्यूजिकल शो 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' का लॉन्च हुआ जिसमें अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं.

PC: Instagram

राधिका ने हमेशा की इस बार भी अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

PC: Instagram

राधिका ने ईवेंट के दौरान नूडल्स स्ट्रैप वाली Paradiso फ्लोरल सिंच्ड मिडी ड्रेसमिडी ड्रेस पहनी थी. 

PC: Instagram

फ्लोरल और रॉ-एज्ड नेकलाइन वाली ड्रेस राधिका फ्लॉलेस लग रही थीं. बालों को खुला रखा था और डायमंड के टॉप्स, लॉकेट पहना था. 

PC: Instagram

राधिका की ड्रेस पर हाथ से प्रिंट किया गया गया था जो काफी खूबसूरत लग रहा था. 

PC: Instagram

Loladre.com के मुताबिक, राधिका की इस ड्रेस की कीमत 58,100 रूपये है. 

PC: Instagram

वाइब्रेंट मिडी ड्रेस के साथ राधिका ने लक्जरी ब्रांड, हर्मीस के ओरान सैंडल पहने थे जिनकी कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट पर $660 यानी करीब 53,912 रुपये है.

PC: Instagram