मुंबई में पिछले दिनों हुई नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के चर्चे अभी भी हो रहे हैं.
तीन दिन तक चला यह इवेंट एक तरह का इंडियन मैट गाला था जिसमें सेलिब्रिटीज बेहद स्टाइलिश आउटफिट्स में पहुंचे थे.
इस पार्टी में हालांकि अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया.
इस इवेंट में वो एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आईं.
इस पार्टी से राधिका की कुछ अनसीन तस्वीरें सामने आईं जिनमें वो फ्लोरल प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज और मैचिंग स्कर्ट पहनें दिखीं. इन्हें डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
राधिका की वाइट नेकलाइन वाली इस ड्रेस में ब्लू और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट था और ड्रेस का शोल्डर रिबन टाई की डिजाइन वाला था.
उन्होंने गले में हार्ट शेप पेडेंट वाली एक चेन और कानों में हार्ट शेप ईयररिंग्स पहने थे.
राधिका ने लाइट ब्लश के साथ, ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक और लाइट आईशैडो लगाया हुआ था.
उन्होंने बालों को सेंटर-पार्टेड लुक देते हुए खुला छोड़ा था.