02 July 2025
By: Aazjtak.in
राधिका अंबानी अक्सर अपने फैशन और स्टाइल की वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. अंबानी परिवार की छोटी बहू के लुक्स फैंस को हमेशा भाते हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
वेस्टर्न आउटफिट्स को कमाल अंदाज में कैरी करने वाली राधिका जब-जब एथनिक कपड़े पहन सबके सामने आती हैं, तब-तब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला जब राधिका अपने पति अनंत और पूरा अंबानी फैमिली के साथ टेबल टेनिस प्लेयर मुदित दानी की शादी में पहुंचीं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
शादी में राधिका का देसी लुक नजर आया. ये लुक एथनिक होने के साथ ही बेहद ग्लैमरस भी था. उन्होंने शादी के लिए क्रॉप ब्लाउज और प्लाजो पहना था, जो उन्हें इंडो-वेस्टर्न अंदाज दे रहा था.
Credit: Instagram/@prakashvideos
राधिका ने बेज कलर का क्रॉप्ड ब्लाउज पहना हुआ था, जिसे उन्होंने मैचिंग प्लाजो पैंट के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@prakashvideos
अंबानी परिवार की छोटी बहू के आउटफिट को फूलों की भारी कढ़ाई और पैचवर्क से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@prakashvideos
राधिका ने इस शादी आउटफिट के साथ सॉफ्ट ग्लैम मेकअप कराया और मिडिल पार्टिंग करके अपने बालों को खुला छोड़ा, जो उन्हें शानदार लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@prakashvideos
जहां राधिका इस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अनंत अंबानी भी हैंडसम लग रहे थे.
Credit: Instagram/@prakashvideos
अनंत ने नीले रंग का सिल्क कुर्ता और हाफ जैकेट पहनी हुई थी, जिसमें सीक्वेंस डिटेलिंग थी. ये उनके आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था.
Credit: Instagram/@prakashvideos