भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि स्टारकिड के साथ एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.
इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) है. वह बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट बताए जाते हैं.
ओरहान का शॉर्ट नेम ओरी है. ओरी अभी दुबई में ट्रिप पर हैं और वे वहां से फोटोज शेयर कर रहे हैं.
ओरी ने हाल ही में कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं जिसमें वह अनंत अंबानी की होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट के साथ नजर आ रहे हैं.
ओरी ने राधिका मर्चेंट और अन्य दोस्तों के साथ स्काईडाइविंग भी की.
स्काईडाइविंग के समय ओरी ने काफी महंगे कपड़े पहने थे जो Amiri ब्रांड के थे.
ओरी की ब्लू टीशर्ट की कीमत 40 हजार रुपये और बंदाना प्रिंट के शॉर्ट्स की कीमत 45 हजार रुपये थी.
वहीं ओरी ने जो नाइकी के स्नीकर्स पहने थे उनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये थी.
ओरी ने दुबई से एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वह orlebarbrown की 30 हजार रुपये की शर्ट, 47 हजार का शॉर्ट्स, 72 लाख की रोलेक्स घड़ी, 90 हजार के balenciaga स्नीकर्स और 5.73 एवं 6.20 लाख के ब्रेसलेट पहने थे.
ओरी ने जब खुशी कपूर के साथ फोटो शेयर की थी उसमें वह 55 हजार का burberry को-ऑर्ड सेट, 90 हजार के balenciaga स्नीकर्स और 5.73 एवं 6.20 लाख के ब्रेसलेट पहने थे.
वहीं ओरी ने जो नाइकी के स्नीकर्स पहने थे उनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये थी.