राधिका के लहंगे में दिखा था अनंत का 'एलिफेंट लव', 'शुभ आशीर्वाद' के लुक की खूब हुई थी चर्चा  

15 July 2025

Credit: Instagram/@rheakapoor

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को साल भर हो गया है और सोशल मीडिया एक बार फिर उनकी भव्य शादी की तस्वीरों-वीडियो से गुलजार है.

Credit: Instagram/@YogenShah

जहां एक तरफ उनकी शादी की अनसीन वीडियो वायरल हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी भी चर्चा में है.

Credit: Instagram/@YogenShah

दरअसल, अंबानी परिवार ने अपनी छोटी बहू राधिका का स्वागत करने के लिए शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी थी, जिसमें उनका लुक बहुत खास था. इसमें उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जो उनके पति अनंत के जानवरों के लिए प्यार को दर्शा रहा था. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

इस खास लहंगे को असली गोल्ड जरदोरी से बनाया गया था.  अबु जानी और संगीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे की एक और खास बात यह थी कि इस पर मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

लहंगे पर हाथों से इस पेटिंग को उकेरने के लिए 12 पैनल का स्पेशल इतालवी कैनवास तैयार किया गया था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

इस पेंटिंग के जरिए अनंत-राधिका की लव-स्टोरी और हाथियों के लिए अनंत के प्यार को भी श्रद्धांजलि दी गई थी.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका ने लहंगे के साथ रेशम के धागों से कढ़े गए ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

अनंत की पत्नी ने लुक को डायमंड जड़े सफेद मोतियों और पन्ने से बने हार, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका पहनकर कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों को चोटी में बांधा हुआ था, जिसमें उन्होंने असली कमल के फूल लगाए थे. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका का यूं अपने पति के लिए प्यार दिखाना लोगों को बहुत पसंद आया था. 

Credit: Instagram/@rheakapoor