राधिका मर्चेंट ने रिपीट की अपनी 'रोका' ड्रेस, सादगी ने जीत लिया लोगों का दिल
PC:Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
PC:Instagram
अपनी शादी से पहले दोनों ने दक्षिण भारत के कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए.
PC:Instagram
हाल ही में ये कपल आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर पहुंचा और भगवान तिरुपति का आशीर्वाद लिया.
PC:Instagram
इसके बाद दोनों ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर के भी दर्शन किए.
PC:Instagram
इस बीच जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी राधिका मर्चेंट की ड्रेस, जिसे उन्होंने रिपीट किया था.
PC:Instagram
राधिका ने इस दौरान गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ था.
PC:Instagram
राधिका ने यही सेम ड्रेस अपनी 'रोका' सेरेमनी पर भी पहनी थी.
PC:Instagram
राधिका ने हालांकि इसका लुक चेंज करते हुए इसके साथ दुपट्टा नहीं लिया था.
PC:Instagram
मंदिर में दर्शन करते हुए राधिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
राधिका मर्चेंट ने दोबारा पहना अपनी शादी वाला हार, पेस्टल ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं छोटी बहू
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS