29 Aug 2025
Photo: Instagram/@manasi_parekh/ANI
अंबानी परिवार हर त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाने के लिए जाना जाता है. सभी त्योहारों की तरह गणेश चतुर्थी भी एंटीलिया में शानदार तरीके से मनाई जाती है.
Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic
हर साल की तरह ही इस साल भी एंटीलिया में गणपति गणेश का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया और पूजा अर्चना भी की गई. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने परिवार के साथ मिलकर रंगारंग गणपति उत्सव मनाया.
Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic
इस दौरान राधिका और अनंत को पारंपरिक कपड़ों में देखा गया, जिसमें दोनों हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
Photo: Instagram/@manasi_parekh
लेकिन खास बात ये थी की अंबानी परिवार की बहू ने गणेश पूजा के लिए अपनी शादी के फंक्शन में पहना गया पुराना सूट पहना हुआ था. जी हां, राधिका ने फिर एक बार अपना आउटफिट रिपीट किया.
Photo: Instagram/@manasi_parekh
राधिका ने गणेश पूजा के लिए पिंक कलर का खूबसूरत सूट पहना था. उन्होंने ने पहली बार ये सूट प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 'अन्ना सेवा' के दौरान पहना था.
Photo: ANI
सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया ये सूट पिंक और रेड कलर्स से तैयार किया गया है, जो अंबानी परिवार के रंगारंग गणेशोत्सव में खास रंग भरने का काम कर रहा था.
Photo: ANI
राधिका ने ढीला-ढाला फुल स्लीव्स वाला कुर्ता पहना था, जिस पर सुनहरी कढ़ाई और गोटा पट्टी का काम किया गया था. उन्होंने कुर्ते को पिंक कलर की वेलवेट धोती-स्टाइल पैंट के साथ पेयर किया, जिसके किनारों पर भी बॉर्डर था.
Photo: Instagram/@manasi_parekh
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने ऑरेंज कलर का चमकदार दुपट्टा ओढ़ा, जो उनके लुक में निखार लाने का काम कर रहा था.
Photo: Instagram/@manasi_parekh
राधिका ने हाथों में चूड़ियां और कानों में चमकते हीरे के छोटे-छोटे स्टड इयररिंग्स पहने थे, जिससे उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा था. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ा. ये उनके पूरे लुक को और निखार रहा था.
Photo: Instagram/@manasi_parekh
अनंत की बात करें तो उन्होंने नेवी ब्लू कलर का कुर्ता और मैचिंग नेहरू जैकेट पहनी हुई थी. जैकेट के बटन डायमंड के थे और उन्होंने सिल्वर गणपित ब्रोच भी लगाया हुआ था.
Photo: Instagram/@manasi_parekh